-एडीए हाइट्स फ्लैट्स को बेंचने के लिए प्राधिकरण ने शुरू की कवायद

आगरा : ताजनगरी फेज-2 स्थित एडीए हाइट्स के फ्लैट की बिक्री के लिए पहली बार आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) एजेंट की तैनाती करेगा। यह निर्णय 25 जून को होने जा रही एडीए की 135वीं बोर्ड बैठक में लिया जाएगा।

नहीं बिका एक भी फ्लैट

कमिश्नरी में होने वाली बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। दस साल पूर्व एडीए हाइट्स में 35427 वर्ग मीटर में नौ ब्लाक बने थे। छह साल के भीतर एक भी फ्लैट नहीं बिका है। अंतिम फ्लैट थ्री बीएचके का बिका था। एडीए अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान देगा। इससे संपत्तियों की आसानी से बिक्री हो सकेगी।

ये है फ्लैट न बिकने की वजह

-ताजनगरी में एडीए के फ्लैट की कीमत बहुत अधिक है।

-एडीए हाइट्स में जो सुविधाएं देने का वादा किया गया था, वह आजतक पूरा नहीं हुआ है।

-एडीए हाइट्स का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं किया जारहा है।

-एडीए हाइट्स के आसपास तेजी से अवैध कालोनियों का निर्माण होना।

एडीए हाइट्स

- 35427 वर्ग मीटर में नौ ब्लाक बने हुए हैं

- सात ब्लाक 12 मंजिला और दो ब्लाक 13 मंजिल के हैं।

- एडीए हाइट्स की कुल लागत 256 करोड़ रुपए है।

- एडीए हाइट्स में वन और टू बीएचके की संख्या 200-200 है।

- थ्री बीएचके की संख्या 108 और फोर बीएचके की संख्या 74 है।

---

एडीए हाइट्स की फ्लैट की बिक्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बोर्ड बैठक में एजेंट की तैनाती का प्रस्ताव रखा जाएगा। एजेंट को कमीशन पर रखा जाएगा।

-राजेंद्र प्रसाद, सचिव, एडीए