आगरा: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आइआइटी) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस रविवार को ऑनलाइन संपन्न होगी। परीक्षा जिले के पांच केंद्रों पर दो पालियों पर संपन्न होगी, इसकी जिम्मेदारी आइआइटी दिल्ली संभाल रहा है।

गांव सहारा स्थित आरसीएस महाविद्यालय, कुबेरपुर स्थित देव टेक्निकल कैंपस, सिकंदरा स्थित आरकेजीएम और डीईपीजी कॉलेज व रोहता स्थित कुनाल टेक्निकल कैंपस को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों, पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढ़ाई से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगी। परीक्षार्थियों का दोनों पालियों में शामिल होना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थी यह रखें ध्यान

- बड़े बटन वाला कोई भी कपड़ा न पहनें। चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर¨रग्स, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज आदि न पहनें।

- स्मार्ट या डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन जैसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित हैं।

- केंद्र में बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश के समय नया मास्क दिया जाएगा।

- केंद्र पर भीड़ न जुटे, इसलिए परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र में प्रवेश मिलना शुरू होगा।

- शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन होगा। सभी परीक्षार्थियों को अपने बीच छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।

- केंद्र में प्रवेश-पत्र, आइडी प्रूफ के साथ पानी की पारदर्शी बोतल व हैंड सैनिटाइजर ले जाने की छूट होगी।

- प्रवेश-पत्र के साथ स्वघोषणा-पत्र लाना अनिवार्य होगा। यह प्रवेश पत्र के साथ ही डाउनलोड होगा। इस पूरी तरह भरकर लाएं।

- परीक्षा शुरू होने से पहले हर सीट पर रफ कार्य के लिए रफ शीट दी जाएगी। कक्ष निरीक्षक ग्लब्स पहने होंगे।

- परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले परीक्षार्थी कंप्यूटर में लॉगइन कर जरूरी निर्देश पढ़ सकेंगे।