- कोविड संक्रमण के चलते ड्राफ्ट अभी तक नहीं हो सका फाइनल

- बीस साल के बदले पहली बार दस साल की होगी योजना

आगरा। कोविड संक्रमण के चलते आगरा महायोजना-2031 को तैयार करने की रफ्तार धीमी है। अभी तक ड्राफ्ट फाइनल नहीं हुआ है। दिसंबर में महायोजना लागू होगी। महायोजना में सात जोन होंगे। हर जोन का अलग से मास्टर प्लान बनेगा। शहरी सीमा से सटे क्षेत्रों को भी योजना में शामिल किया जाएगा। यह पहला मौका है जब महायोजना बीस साल के बजाय दस साल की होगी। एडीए में दूसरी महायोजना लागू है। यह महायोजना-2021 है। इस महायोजना के तहत अब तक चालीस फीसद कार्य हुआ है। कई कार्य ऐसे हैं जो अभी तक अधूरे हैं। यहां तक सात में से एक ही जोनल पार्क बना है।

निजी कंपनी कर चुकी है सर्वे

आगरा महायोजना-2031 को लेकर निजी कंपनी शहर का सर्वे कर चुकी है। यह रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

एक माह तक मांगी जाएंगी आपत्तियां

आगरा विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा महायोजना-2031 का जैसे ही ड्राफ्ट फाइनल हो जाएगा, एक माह तक दावे एवं आपत्तियां मांगी जाएंगी। विशेष कमेटी द्वारा इनका निस्तारण किया जाएगा।