पीएम करेंगे शुभारंभ
मेट्रो के प्रायोरिटी वाले छह किमी लंबे कॉरिडोर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी लास्ट वीक या मार्च के पहले सप्ताह में कर सकते हैं। प्रत्येक स्टेशन में एक कंट्रोलर होगा। प्रत्येक स्टेशन में तीन-तीन प्रवेश और निकासी द्वार होंगे। यह ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन श्रेणी के होंगे। सुबह छह से रात दस बजे तक मेट्रो का संचालन होगा। 10, 15 और 20 रुपए की टिकट होगी। वहीं एसएसएफ की चौथी बटालियन के अधिकारियों ने गुरुवार को स्टेशनों का निरीक्षण किया। चौथी बटालियन एसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश ने जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

---
तेजी से हो रही खोदाई
सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक मेट्रो का पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है। इसमें साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। दो टनल बोङ्क्षरग मशीन से इसकी खोदाई चल रही है। वहीं जल्द ही सिकंदरा तिराहा से खंदारी तक एलीवेटेड ट्रैक का काम चालू होने जा रहा है। आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार तक एलीवेटेड ट्रैक का टेंडर हो चुका है।
----
सीआईएसएफ की टीम ने किया इंस्पेक्शन
प्रायोरिटी वाले छह मेट्रो स्टेशनों का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की चार सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। सीनियर कमांडेंट मिथलेश कुमार ने प्रत्येक स्टेशन में पैसेंजर्स की सुरक्षा की जानकारी ली। साथ ही यात्री किस तरीके से प्रवेश और बाहर निकलेंगे। इसका भी डेमो किया गया।
---
प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशन
- ताज पूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मंदिर।

--------------
135 सुरक्षाकर्मी तैनात
01 इंस्पेक्टर
16 सब इंस्पेक्टर
14 महिला कांस्टेबल
102 पुरुष कांस्टेबल
02 कांस्टेबल ड्राइवर