arun.parashar@inext.co.in

AGRAमेट्रो की ओर से कोई भी नए निर्माण से पहले कई तरह के सर्वे कराए जाते हैं। इसमें टेक्निकल व अन्य तरह के सर्वे शामिल हैं। अब मेट्रो के टनल के निर्माण से पहले बिल्डिंग कंडीशन सर्वे कराया जा रहा है। इसमें कटरा मदारी खां, एसएन मेडिकल कॉलेज के आसपास, जामा मस्जिद के नजदीक, राजा की मंडी आदि उन क्षेत्रों में टीम सर्वे कर रही है, जहां से मेट्रो की टनल गुजरेगी। यहां टीम की ओर से भवनों की फोटोग्राफी के साथ वीडियोग्राफी भी की जा रही है। भवनों की स्थिति को देखा जा रहा है। भवन स्वामियों से आईडी भी ली जा रही है।

इसलिए जरूरी है ये सर्वे
सर्वे के जरिए मेट्रो की टीम भवनों की स्थिति का आंकलन करती है। पता लगाया जाता है कि मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल निर्माण के दौरान इन भवनों को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचेगा। साथ ही ये भी पता लगाया जाता है कि सबमर्सिबल, बेसमेंट या अन्य कोई ऐसी यूटिलिटीज तो नहीं है, जो टनल निर्माण के दौरान अवरोधक बने। अगर कोई प्रॉब्लम नजर आती है तो उसे टीबीएम लॉन्चिंग से पहले ही दूर कर लिया जाता है। टनल निर्माण के दौरान कोई क्षेत्रीय व्यक्ति अपने भवन में नुकसान की शिकायत करता है तो मेट्रो की टीम के पास सर्वे का रिकॉर्ड पहले से होता है। टीम उस सर्वे के रिकॉर्ड के जरिए वेरीफाई कर शिकायत का निस्तारण करती है।

दिसंबर से शुरू हो सकती है खोदाई
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक के कॉरिडोर में सात किमी से अधिक लंबा अंडरग्राउंड कॉरिडोर है। फतेहाबाद रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा होने के बाद अंडरग्राउंड ट्रैक की तैयारी चल रही है। इसका निर्माण टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) के जरिए किया जाएगा। आगरा किला के नजदीक से टीबीएम को लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए वहां डी-वॉल समेत अन्य निर्माण कार्य जारी है। मेट्रो के अंडरग्राउंड टै्रक के लिए खोदाई कार्य दिसंबर में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी जारी हैं। नवंबर में टीबीएम आगरा आ सकती है।


आगरा में मेट्रो की स्थिति

किमी
29.4 किलोमीटर

कॉरिडोर
2


स्टेशंस
27

फस्र्ट कॉरिडोर

ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा
14 किलोमीटर

स्टेशन
13

एलिवेटिड
6

अंडरग्राउंड
7

सेकेंड कॉरिडोर
16 किमी लगभग

स्टेशंस
14 स्टेशन (सभी एलिवेटिड)

बिल्डिंग कंडीशन सर्वे किया जा रहा है। जहां भी मेट्रो का अंडरग्राउंड एलाइनमेंट प्रस्तावित है, उसके 50 मीटर के अंडर में जो भी बिल्डिंग हैं, उनका सर्वे हो रहा है। देखा जा रहा है कि बिल्डिंग किस कंडीशन में हैं।

अरविंद कुमार राय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आगरा मेट्रो