12वीं कक्षा में पियूष गुप्ता और दीक्षा पहले 98.4 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 98.2 प्रतिशत अंक के साथ सोनित ङ्क्षसह, अभिपशा मिश्रा, खुशी अग्रवाल, रति अग्रवाल, सोना गेहार रहीं। तीसरे स्थान पर 98 प्रतिशत अंक पाने वाले वंश गौड़ रहे। इस साल जिले के 156 स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 32 हजार 841 छात्र शामिल हुए थे। इनमें इंटर में 14376 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें बालक आठ हजार के करीब बालक और पांच हजार करीब बालिका समेत कुल 14 हजार परिक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इंटर में 74.20 प्रतिशत छात्र पास हुए। परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह 11 बजे जारी होने की घोषणा होते ही परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गई थी। इस बार पहले स्थान पर 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले गायत्री पब्लिक स्कूल के पियूष गुप्ता और माही इंटरनेशनल स्कूल की दीक्षा रहीं। दूसरे स्थान पर 98.2 प्रतिशत अंक के साथ डीपीएस स्कूल के सोनित ङ्क्षसह, केवी नंबर-1 की अभिपशा मिश्रा, सुमित राहुल स्कूल की खुशी अग्रवाल और रति अग्रवाल, गायत्री पब्लिक स्कूल की सोना गेहार रहीं। तीसरे स्थान पर 98 प्रतिशत अंक के साथ ङ्क्षसपङ्क्षकस स्कूल के वंश गौड़ रहे। सभी छात्रों ने अपने श्रेष्ठ परिणाम का श्रेय अपने अभिभावक और स्कूल शिक्षकों को दिया।

सुबह निकला रिजल्ट, दोपहर को जारी
इस वर्ष सीबीएसई 10वीं में जिले के 156 स्कूलों के 17003 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए। इनमें से 6851 गल्र्स और 10152 लड़के थे। इनमें से 6271 गल्र्स और 8820 लड़कों समेत 15091 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की। जिले के स्टूडेंट्स का कुल सफलता फीसदी 88.75 फीसदी रहा। सीबीएसई ने 12 वीं का परिणाम तो सुबह करीब 11 बजे ही घोषित कर दिया गया, लेकिन 10 वीं के परिणाम में देरी हुई। बोर्ड ने इसे औपचारिक रूप से करीब 2 बजे घोषित किया।


ओवरऑल रिजल्ट जारी करने में रही मुश्किल
बोर्ड ने उसमें भी स्टूडेंट्स का व्यक्तिगत परिणाम तो पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया लेकिन स्कूलवार रिजल्ट करीब 4:30 बजे के बाद ही जारी हो पाया। इसे डाउनलोड करने में भी स्कूलों को परेशानी हुई। इस कारण स्कूलों को अपना ओवरऑल रिजल्ट जारी करने में मुश्किल हुई। देर-शाम तक स्टूडेंट्स नेट पर अपना रिजल्ट चेक करते नजर आए। शाम सात बजे तक ही स्थिति स्पष्ट हो सकी।

रिजल्ट का स्टूडेंट्स ने मनाया जश्न
बोर्ड ने 10वीं का परिणाम थोड़ा देरी से जारी किया, इसका असर स्टूडेंट्स के चेहरों पर भी नजर आया। परिणाम घोषित होने में जितनी देरी हो रही थी, अपना और साथियों का परिणाम जानने को लेकर स्टूडेंट्स की उत्सुकता उतनी ही बढ़ रही थी। इसके बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुआ। स्टूडेंट्स ने पहले अपना और फिर साथियों का नंबर फीसदी जाना। इनके अच्छे अंक थे, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं सभी ने अच्छा रिजल्ट आने के बाद खूब जश्न मनाया। वहीं एक दूसरे को बधाई भी दी।

सुबह तक डर, शाम को खुशी
यूपी बोर्ड ने सबसे पहले हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया। उसके बाद सीआइएससीई ने भी 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी किया। सबसे अंत में आए परिणाम के कारण स्टूडेंट्स घबराए थे। उन्हें नंबरों को लेकर ङ्क्षचता थी क्योंकि दोनों की बोर्ड के रिजल्ट में स्टूडेंट्स ने बंपर नंबर प्राप्त किए। सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित होने की बीस मई की डेट घोषित की थी।

स्टूडेंट्स को चौंकाने वाला रिजल्ट
इसलिए सोमवार को आया रिजल्ट स्टूडेंट्स के चौंकाने वाला रहा। हालांकि रिजल्ट घोषित न होने तक वह थोड़ा डरे थे, लेकिन मनमाफिक रिजल्ट को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जिसे उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किया।


रिजल्ट पर एक नजर
-सीबीएसई 10 वीं के जिले में स्कूल
156
-दसवीं के एग्जाम में शामिल रहे स्टूडेंट्स
17003

-सीबीएसई दसवीं में गल्र्स
6851 गल्र्स

-सीबीएसई दसवीं में
10152 ब्वॉयज

-सीबीएसई दसवीं में पास गल्र्स
6271 गल्र्स

-सीबीएसई दसवीं में पास बॉयज
8820

-सीबीएसई एग्जाम में पास ब्वॉयज
15091 स्टूडेंट्स

-स्टूडेंट्स का कुल सफलता फीसदी
88.75 फीसदी

12वीं के आंकड़े
स्कूल- 156
-----------
टोटल स्टूडेंट्स- 14376
ब्वॉयज- 8689
गल्र्सं- 5687
------------
पास स्टूडेंट्स- 10662
ब्वॉयज-6078
गल्र्स-4589
-------------
74.20---कुल पास हुए स्टूडेंट्स
69.95 प्रतिशत- ब्वॉयज
80.69 प्रतिशत गल्र्स