ये रही स्थिति
आगरा लोकसभा क्षेत्र में 1760 पोलिंग बूथ बनाए गए। यहां वोटर्स की संख्या 20.72 लाख थी, जिसमें 11.19 लाख मेल, 9.53 लाख फीमेल वोटर्स थीं। थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 1025 थी। वोट डालने का दिन आया तो आगराइट्स ने जमकर उत्साह भी दिखाया। चिलचिलाती धूप में भी लोग लोकतंत्र के पर्व में आहुति देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। बावजूद इसके आगराइट्स अपने पुराने आंकड़े से पिछड़े गए। शाम छह बजे तक आगरा लोकसभा क्षेत्र में 54.08 परसेंट वोट पड़े। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आगरा लोकसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 19.37 लाख रुपए थी। 59.12 परसेंट वोटिंग हुई थी। 11.45 लाख वोट पड़े थे।

पिछली बार से कम पड़े वोट
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 1935 पोलिंग बूथ बनाए गए। यहां वोटर्स की संख्या 17.98 लाख है। इसमें 9.72 लाख मेल, 8.26 लाख फीमेल और 51 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। आगरा लोकसभा क्षेत्र की अपेक्षा सीकरी में वोटिंग परसेंट अधिक रहा। शाम छह बजे तक 57.2 परसेंट रहा। हालांकि ये आंकड़ा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट से काफी कम था। पिछले लोकसभा चुनाव में 17.18 लाख वोटर्स थे। 60.42 वोटिंग परसेंट रहा था। इस बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट कम रहा हो, फिर भी सीकरी वासी आगराइट्स से काफी आगे रहे।

-----------------------
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थिति

आगरा
19.37 लाख वोटर्स
11.45 लाख वोट पड़े
59.12 परसेंट

फतेहपुर सीकरी
17.18 लाख वोटर्स
10.38 लाख वोट पड़े
60.42 परसेंट

-----------------------
वर्ष 2024 की स्थिति
आगरा की स्थिति
- 20.72 लाख वोटर्स
- 105 थर्ड जेंडर वोटर्स
- 54.08 परसेंट
सीकरी की स्थिति
- 17.98 लाख वोटर्स
- 51 थर्ड जेंडर वोटर्स
- 57.2 परसेंट
-----------

44.4 टेम्प्रेचर में भी रहा वोटर्स का जोश हाई

आगरा। डेमोक्रेसी के सबसे बड़े फेस्टिवल लोकसभा चुनाव में मौसम ने भी वोटर्स का जमकर इम्तिहान लिया। मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। 44.4 मैक्सिमम टेम्प्रेचर के बीच शहर में वोट डाले गए। मॉर्निंग में दिखे वोटर्स में उत्साह पर दोपहर होते-होते धूप हावी होने लगी। इसका असर वोटिंग परसेंट में भी देखने को मिला। दोपहर एक से तीन के बीच में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग परसेंट का दहाई का फिगर नहीं टच कर सका। पांच बजे तक करीब यही स्थिति रही।

सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे वोटर
मॉर्निंग में सनराइज के साथ ही लोगों ने पोलिंग बूथ के लिए घर से निकला शुरू कर दिया था। उस समय सूरज की किरणें महसूस तो हो रहीं थीं, लेकिन झुलसाने वाली स्थिति नहीं थी। जमीन पर पोलिंग बूथ पर वोटर्स की भीड़ तेजी से बढ़ती गई तो आसमान में सूरज की चमक। दोपहर 12 बजे से चिलचिलाती धूप में गर्म हवाएं चेहरे पर चांटे के रूप में महसूस हो रहीं थीं। इसका असर वोटिंग पर भी देखने को मिला। आगरा में जहां सुबह 7 से एक बजे तक 36.89 वोट पड़े तो इसके बाद दो घंटे में सिर्फ 6.78 परसेंट वोटिंग हुई। इसी तरह फतेहपुर सीकरी में भी सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक 39.09 परसेंट वोट पड़ चुके थे। लेकिन इसके अगले दो घंटे में दोपहर तीन बजे तक सिर्फ 7.09 परसेंट वोट पड़े।

शाम तक नहीं मिली राहत
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के साथ ही मंगलवार इस समर सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। शाम होते-होते भले ही सूरज ढलने की राह पर हो, लेकिन जमीन पर गर्मी का असर दिखाई दिया। इसी के चलते शाम पांच बजे तक भी वोटिंग परसेंट दिन के शुरुआती आंकड़े को नहीं पा सका।

इस तरह रहा वोटिंग परसेंट

आगरा लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा क्षेत्र 9 बजे 11 बजे 01 बजे 03 बजे 05 बजे 06 बजे
एत्मादपुर 14.67 29.28 40.68 47.65 56.39 58.92
आगरा कैंट 11.69 23.63 33.47 39.03 45.95 48.02
आगरा साउथ 10.63 22.61 33.56 40.16 48.15 51.78
आगरा नॉर्थ 12.44 24.79 35.33 41.74 48.99 51.19
जलेसर 14.50 29.77 42.89 52.07 61.15 63.34
टोटल 12.74 25.87 36.88 43.65 51.13 54.7


फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र 9 बजे 11 बजे 01 बजे 03 बजे 05 बजे 06 बजे
आगरा ग्रामीण 14.21 27.98 38.94 45.58 54.09 56.77
फतेहपुरसीकरी 15.32 29.65 41.60 49.49 59.45 61.98
खेरागढ़ 15.9 29.01 40.35 47.95 56.72 59.08
फतेहाबाद 14.85 28.84 40.96 48.05 57.28 59.71
बाह 10.48 22.58 33.52 39.96 47.10 48.72
टोटल 14.15 27.41 39.10 46.18 54.92 57.2
-------------


- 57.22 वोटिंग हई फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए
- 54.08 वोटिंग हुई आगरा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में
- 38.71 लाख वोटर्स थे इस चुनाव में, 21.48 लाख वोटर्स ने ही डाले वोट
- 20.72 लाख वोटर्स थे आगरा सुरक्षित सीट पर, इसमें से 11.20 लाख ने ही मतदान किया
- 17.98 लाख मतदाता फतेहपुर सीकरी सीट में थे, इनमें से 10.28 लाख ने ही मताधिकार का प्रयोग किया
- 20 प्रत्याशी मैदान में हैं दोनों लोकसभा सीटों के लिए
------------------

------------------

---
तीन दर्जन बूथों में शाम छह बजे के बाद मतदान:
दोनों लोकसभा क्षेत्र के तीन दर्जन बूथ ऐसे रहे, जहां शाम छह बजे के बाद भी मतदान हुआ। इन बूथों में छह बजे से पहले मतदाता पहुंच गए थे। इसमें फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र, खेरागढ़, फतेहाबाद के बूथ सबसे अधिक हैं। मतदाताओं को पीठासीन अधिकारियों ने टोकन वितरण कर दिया था.

-------------
-------------
जलेसर में सबसे अधिक और छावनी में सबसे कम मतदान।
आगरा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें चार विधानसभा आगरा जिला और एक जलेसर शामिल है। जलेसर में सबसे अधिक 63.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। अगर आगरा जिले की बात की जाए तो एत्मादपुर में 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान छावनी विधानसभा क्षेत्र में 48.02 प्रतिशत हुआ.
---
फतेहपुर सीकरी में सबसे अधिक और बाह में सबसे कम मतदान
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सबसे अधिक मतदान फतेहपुर सीकरी में 61.98 और सबसे कम मतदान बाह में 48.72 प्रतिशत हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में सीकरी को छोड़कर बाकी चार विधानसभाएं सेकेंड क्लास में पास हुई.
--------------------
--------------------
कई बूथों पर 20 परसेंट तक वोटिंग
दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कई ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां मतदाताओं में उत्साह देखने को नहीं मिला। प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो इन बूथों पर 20 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है।