सुबह 9:50 की घटना
कमलानगर ई-ब्लॉक के रहने वाले संजय कुमार की फर्म वीना इंटरप्राइजेज ने डीकोट डोनियर की फ्रेंचाइजी ले रखी है। कमलानगर मुख्य बाजार में उनका रेडीमेड कपड़ों का शोरूम है। शोरूम के पिछले हिस्से में गोदाम बना रखा है। संजय वर्मा ने बताया कि सुबह 9:50 पर वो शोरूम पहुंचे थे। शटर उठवाकर अंदर आए और एमसीवी उठाकर बिजली चालू की। इसके बाद काउंटर पर आकर बैठ गए। कुछ ही देर बाद गोदाम की ओर से धुआं उठता दिखा। आग बुझाने का प्रयास किया पर आग कुछ ही देर में विकराल रूप लेने लगी। आग से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग से चटक गए शीशे
स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों ने दुकान में बाहर की तरफ रखा थेड़ा बहुत सामान तो हटा लिया पर अंदर का काफी सामान नहीं बचाया जा सका। आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए थे। हादसे के बाद आसपास के दुकानदार और कर्मचारी बाहर निकल आए। बराबर की इमारत में नीचे के तल पर केनरा बैंक और ऊपर भगवती फर्नीचर हाऊस संचालित हैं। बैंककर्मी और ग्राहक सभी डर कर बाहर निकल आए। अन्य दुकानदार अपनी दुकान के आग की चपेट में आने के डर से ङ्क्षचतित होने लगे। फर्नीचर शोरूम के बाहर के कुछ शीशे आग के कारण चटक गए। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि सूचना मिलने के 10 मिनट में वह टीम के साथ पहुंच गए थे। दमकल की चार गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते पहुंचने से अन्य दुकानों तक आग नहीं पहुंच सकी। दो दुकानों के बाहर लगे बोर्ड जल गए हैं।

अधिकांश दुकानों में अग्निसुरक्षा के साधन नहीं
कमलानगर में मुख्य मार्गों पर अधिकांश भूखंडों में व्यावसायिक दुकानें संचालित हैं। अधिकतर दुकानों में अग्निसुरक्षा के साधन नहीं हैं। आवास विकास द्वारा कार्रवाई न करने के कारण दुकानों में नियमों की अनदेखी कर सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि सभी व्यापारियों से बात कर अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया। टीम औचक निरीक्षण कर सत्यापन करेगी। सुरक्षा उपकरण न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



वायङ्क्षरग गर्म होने से लगी आग
दुकान में दिनभर लगातार बिजली के आइटम चल रहे थे। गर्मी के कारण वायङ्क्षरग के तार गर्म हो गए। सुबह एमसीवी उठाने के दौरान लोड बढ़ गया। तारों के ऊपर की प्लास्टिक गर्मी से खराब होने के बाद तारों के आपस में शार्ट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। सोमदत्त सोनकर , एफएसओ