फोरेंसिक टीम भी पहुंची मौके पर
गांव महुअर निवासी लोटन सिंह राजपूत शनिवार तड़के अपने खेत पर पहुंचे। खेत में घुसते ही उसे लावारिस बाइक यूपी 80 डीएफ 9274 मिली। बाइक को देख लोटन कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखा। जिसके कमर पर घाव के निशान थे और उनसे खून निकल रहा था। यह देख लोटन के पैरों तले जमीन सिखक गई, उसने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में वहां आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। वहीं सूचना पर कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। एसीपी पूनम सिरोही, थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा। मृतक युवक के पीठ और पैरों पर चोट के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने भी घटना के साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। शव की पहचान थाना किरावली अंतर्गत गांव नगला उमराव निवासी छोटू पुत्र लाखन सिंह के रूप में हुई। छोटू के परिजनों को सूचना दी गई। घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मचने लगा। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक छोटू के पिता ने बताया कि वह वाहनों पर चालक का कार्य करता था। वह अविवाहित था। गांव के ही अपने एक अन्य घनिष्ठ मित्र के साथ वह शुक्रवार सुबह लापता हुआ था। शुक्रवार शाम को ही उसके दोस्त ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। उसकी फांसी का रहस्य सुलझा भी नहीं था कि एक दिन बाद ही छोटू की मौत की भी खबर आ गई। छोटू के पिता ने साफ आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। घटना में जो भी संलिप्त हैं, उनको तत्काल लरभाव से गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।