कार की चपेट आए दोनों
शनिवार को दोपहर एक बजे कप्तान ङ्क्षसह पुत्र चंदन ङ्क्षसह निवासी विधौली अपनी पुत्रवधू रीना पत्नी सोनू के साथ खेरागढ़ कागारौल मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान भिलावली मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार ससुर बहु को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल बहू को सीएचसी पर ले गये। चिकित्सकों ने बहू को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में घायल महिला एक घंटे तक सीएचसी पर तड़पती रही। जब तक एंबुलेंस पहुंची तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में मृत महिला गर्भवती थी जो कि चेकअप कराने के लिए आ रही थी। सात महीने पहले ही शादी हुई थी। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।


लापरवाही का आरोप
मृतक के चाचा पंचम ङ्क्षसह ने बताया कि समय पर उपचार मिल जाता तो बहू की जान बच जाती। आरोप है कि घायल रीना एक घंटे तक सीएचसी पर तड़पती रही थी। ग्रामीण महिला को निजी वाहन से भी आगरा ले जाना चाहते थे लेकिन सीएचसीकर्मी झूठा आश्वासन देते रहे। सीएचसी पर भी उपचार के उचित संसाधन नहीं थे। महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचसी के सामने सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया। एसडीएम संदीप यादव, एसीपी इमरान अहमद ग्रामीणों को समझा रहे थे। इसी दौरान शव रखकर एंबुलेंस को निकाल ले गये। ग्रामीणों को जब एम्बुलेंस निकलने की भनक लगी तो भीड़ और अधिक आक्रोशित हो गई। एंबुलेंस का पीछा कर चीत गांव पर एंबुलेंस को रोक लिया। एम्बुलेंस चालक सहित पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई कर दी। सीएचसी पर मौजूद भीड़ ने सीएचसी के अंदर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। सर्किल फोर्स भीड़ को रोकने में जुट गया। ग्रामीण एम्बुलेंस को वापस ले आये और सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे ।

तीन घंटे बाद माने ग्रामीण
घटना स्थल पर कांग्रेस नेता रामनाथ ङ्क्षसह सिकरवार पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक कप्तान ङ्क्षसह के पिता ने एसडीएम से निवेदन किया कि लापरवाही के लिए सीएचसी प्रभारी सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए, लापरवाही के लिए कार चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम संदीप यादव ने बताया कि पीडि़त किसान परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। लापरवाही के लिये सीएचसी के कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की रिपोटचर्् उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

मीडिया के कैमरा छीने
हंगामे के दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने मीडिया कर्मियों के कैमरे छीन लिए पुलिस को भी दौड़ा लिया। तीन घंटे तक सड़क पर अराजकता का माहौल देखने को मिला। कागारौल खेरागढ़ रोड पर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।