कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य राहुल रावत ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन व पूजन कराकर की। कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। शाहगंज स्थित श्री सोमनाथ धाम के महंत योगी शंकरनाथ, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत पं। अजय राजौरिया, गुरुद्वारा शाहगंज के ग्रंथी विकास ङ्क्षसह, योगी जहाजनाथ, स्वरूप शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव देव शर्मा, राजा जनक प्रमोद वर्मा, माता सुनयना मंजू वर्मा, डा। अरुण चतुर्वेदी, डा। जेएन टंडन, डा। सुनील शर्मा ने श्री जनकपुरी महोत्सव समिति 2024 शाहगंज के अध्यक्ष के रूप में गौरव अग्रवाल के नाम की घोषणा की। समिति के राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, गौरव राजावत, मुनेंद्र जादौन, संजय अग्रवाल आदि ने उनका फूल माला पहनाकर सम्मान किया। समिति अध्यक्ष चुने जाने पर साकेत कॉलोनी निवासी गौरव अग्रवाल बेहद भावुक थे। उनका कहना था कि मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लायक नहीं था, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से यह सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। यह सिर्फ एक व्यक्ति या कुछ पदाधिकारियों का नहीं, क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का आयोजन और जिम्मेदारी है। इसलिए क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति जुटकर इस आयोजन को न सिर्फ भव्यता देंगे, बल्कि अनुशासित और मर्यादित रूप से भगवान श्रीराम का भव्य स्वागत कर माता सीता की विदाई को संपन्नता प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी से सहयोग का आह्वान किया। उनका कहना था कि मैं अध्यक्ष के रूप में नहीं, श्रीराम भक्त के रूप में सभी जिम्मेदारियों को दायित्व पूर्वक निभाऊंगा। इस मौके पर गौरव बंसल, नवीन गौतम, राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जुगल श्रोतिया, संतोष शर्मा, सुनील मित्तल मौजूद रहे।

----------------

पिता हैं भावुक

जनकपुरी आयोजन समिति अध्यक्ष बने गौरव अग्रवाल ने बताया कि भगवान के आयोजन को कराना सामान्य व्यक्ति के बस की बात नहीं। इसी से घबराकर एकबार तो मैं भी पीछे हट गया था, लेकिन जब स्वजन, मित्रों और पड़ोसियों ने प्रेरित किया, तो मैंने हामी भरी। मेरे पिता योगेश अग्रवाल महासभा कमला नगर और जयपुर हाउस में संरक्षक हैं। जब उन्हें इस जिम्मेदारी की जानकारी हुई, तो उनकी आंखें प्रसन्नता से भर आईं। उनका कहना है कि हमारा इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता कि स्वयं भगवान के स्वागत की जिम्मेदारी हमें मिल रही है। इस काम से हमारी पीढिय़ां तर जाएंगी।

----------------------

विज्ञापन कारोबार से जुड़े हैं समिति अध्यक्ष

अग्रवाल एडवरटाइजर्स से जुड़े गौरव अग्रवाल प्रेस एडवरटाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। अग्रवाल महासभा जयपुर हाउस द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती में उन्हें महाराजा अग्रसेन और उनकी पत्नी पलक अग्रवाल को महारानी माधवी बनने का सौभाग्य मिल चुका है। परिवार में भाई सौरभ अग्रवाल और एक बहन गुंजन अग्रवाल हैं। उनके दो बेटे श्रेयांश और आर्यांश हैं।