अतिरिक्त बसों का संचालन
रोडवेज आगरा परिक्षेत्र द्वारा सबसे अधिक आगरा से नई दिल्ली के लिए बसों का संचालन किया जाता है। बसों की संख्या 101 है। होली के चलते 70 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने आईएसबीटी, ईदगाह सहित अन्य बस डिपो का निरीक्षण किया। मंगलवार को पैसेंजर्स की भीड़ रही।

स्टेशन पर रही पैसेंजर्स की भीड़
वहीं कैंट स्टेशन, आगरा फोर्ट और राजा की मंडी स्टेशन में सबसे अधिक पैसेंजर्स की भीड़ रही। होली स्पेशल ट्रेनों के अलावा कोच की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। नई दिल्ली-झांसी, नई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस के साधारण कोच में सीट को लेकर पैसेंजर्स में धक्का मुक्की हुई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
---
मेट्रो में रही भीड़
सोमवार शाम और मंगलवार दिनभर मेट्रो के छह स्टेशनों में पैसेंजर्स की भीड़ रही। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह छह की जगह दोपहर ढाई बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हुआ। वहीं मंगलवार सुबह छह बजे से मेट्रो का संचालन चालू किया गया। अन्य दिनों की तुलना में पैसेंजर्स की संख्या अधिक रही।

---------------

त्योहार पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। इसके साथ कई रूट पर बसों की ट्रिप भी बढ़ाई गई। बस स्टैंड पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिससे पैसेंजर्स को कोई परेशानी न हो।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज
---------
मुझे हाथरस जाना था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद बस मिली। उसमें भी इतनी भीड़ थी कि मैं बस में चढ़ ही नहीं सका।
दीपक दक्ष

----------

मथुरा जाने के लिए मैं आईएसबीटी पहुंचा। लेकिन काफी भीड़ थी। काफी देर बाद मैं बस में बैठ सका। पैसेंजर्स की काफी भीड़ थी।
दीपक शर्मा

------------
ग्वालियर तक जाने के लिए मैं सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचा। लेेकिन जनरल कोच में पैर रखने की तक जगह नहीं थी। स्लीपर कोच में भी भीड़ थी।