सीवर लाइन बिछाने में लापरवाही
कमिश्नर ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में गाडिय़ों के ढेर को नहीं हटाए जाने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को 25 फरवरी तक निष्प्रयोज्य गाडिय़ों को हटाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सिकंदरा फैक्ट्री आनर्स एसोसिएशन ने साइट ए, बी, सी और एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क (ईपीआइपी) में पोल, स्ट्रीट लाइट व क्यूआर कोड का काम सही से नहीं करने की शिकायत की। कमिश्नर ने क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) व संबंधित अधिशासी अधिकारी को चेतावनी जारी करने, जिम्मेदारी तय करने और रीजनल मैनेजर यूपीसीडा व एसोसिएशन को संयुक्त सर्वे कर सत्यापन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। फायर हाईड्रेंट प्वाइंट और विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां सीवर लाइन बिछाने के अधूरे कार्य की शिकायत को दूर नहीं करने और अपूर्ण कार्य योजना बनाने पर कमिश्नर ने जल निगम के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद मौजूद रहे।

एमओयू में बढ़ाएं निवेश
कमिश्नर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में फिरोजाबाद व मैनपुरी में लोन वितरण की प्रगति कम होने पर फरवरी के अंत तक टारगेट प्राप्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मंडल के चारों जिलों और एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में फिरोजाबाद व मैनपुरी में लक्ष्य के अनुरूप लोन वितरण की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के लिए मंडल में 1137 एमओयू हुए थे, जिनमें से 543 तैयार हैं। आगरा में 346 में से 154 ही तैयार हैं। कमिश्नर ने लक्ष्य प्राप्त करने, एमओयू में निवेश बढ़ाने और लैंड बैंक चिह्नित करने के निर्देश दिए। बाह में बड़े भूखंड चिह्नित करने को कहा गया।

यह भी दिए निर्देश
- बोदला-बिचपुरी रोड पर दुकानों के आगे व नाले के ऊपर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई को अभियान चलाया जाए।
- राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सभी अनाधिकृत कट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और यातायात पुलिस बंद करें।
- आगरा कारपेट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने आगरा से नोएडा हाईवे और हाथरस रोड से फतेहाबाद रोड जाने को खंदौली टोल से चढऩे व उतरने को कट बनाने की मांग की। मंडलायुक्त ने परियोजना निदेशक से सर्वे कर मंगलवार तक रिपोर्ट मांगी।
- खुले बाजार में केरोसिन की बिक्री की कारपेट एसोसिएशन की शिकायत पर आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
- एत्मादपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी की सड़क के चौड़ीकरण को लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट बनाने और विभाग व व्यापार विकास निधि से फंड की मांग करने के निर्देश दिए।
- संपत्ति कर के नोटिस व आपत्ति निस्तारण को लगाए जाने वाले कैंप के रोस्टर जारी किए जाएं।