यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर अपलोड होगा लेक्चर
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पहली बार दीक्षा समारोह में लेक्चर कैप्चरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए टीचर्स के लेक्चर को रिकॉर्ड किया जाएगा। हर सब्जेक्ट के टीचर अपने लेक्चर को रिकॉर्ड करने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसको रिकॉर्ड करने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडियो तैयार किया जा रहा है।

सुन सकेंगे अपनेे सब्जेक्ट का लेक्चर
जब कोई टीचर लेक्चर दे रहा होता है तो वे रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए अपने लैपटॉप पर एक बटन क्लिक करते हैं, वीडियो, ऑडियो के जरिए से सिग्नल रिकॉर्डिंग सिस्टम में भेजते हैं जो फिर इन स्रोतों को पकड़ता है और उन्हें एक डिजिटल लेक्चर में अपलोड करता है। इसके बाद इसे वीएमएस बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को भेजा जाता है, जो कैप्चर की गई सामग्री को अपलोड कर संचालित करता है, इसके बाद स्टूडेंट्स ऑन-डिमांड छात्र पहुंच के लिए इसे एलएमएस (जैसे मूडल या ब्लैकबोर्ड ) में एम्बेड करता है। इसके बाद स्टूडेंटस अपने सब्जेक्ट का लेक्चर एक क्लिक पर सुन सकेंगे।


भव्य होगा दीक्षा का आयोजन
डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 89 दीक्षांत समारोह पांच मार्च को होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में होने वाले भव्य आयोजन की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ। एन कलैसेल्वी होंगे। चीफ गेस्ट प्रदेश के उच्च एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी।

मेधावियों को मिलेंगे 120 मडल्स
कुलपति प्रो। आशुरानी ने बताया कि 89 वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन में मेधावी स्टूडेंट्स को 120 पदक दिए जाएंगे। इनमें से 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक होंगे। छात्राओं ने कुल 91 पदक प्राप्त किए हैं, जो 75.6 प्रतिशत है। इनमें से 78 स्वर्ण और 13 रजत हैं। वहीं छात्रों को कुल 29 पदक मिलेंगे, जो 24.4 प्रतिशत हैं। इनमें से 27 स्वर्ण और दो रजत पदक हैं।

टीवी पेसेंट को पोषण पोटली
इसमें 1,36,833 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएंगी। 97 पीएचडी और चार डीलिट उपाधि भी दी जाएंगी। उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड कर दी गई हैं। इसके साथ 30 आंगनबाडी किट, 30 प्राथमिक स्कूल के छात्रों को शिक्षण सामग्री के साथ 105 महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी। यूनिवर्सिटी सामुदायिक रेडियो के माध्यम से सभी शिक्षक व कर्मचारी द्वारा इन्हें गोद लिया गया है। ट्रान्सजेंडर सेल का गठन किया गया है।

आरोग्य केंद्र से मिलेगा परामर्श
राज्यपाल के हाथों दर्जनभर प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाएगा। इनमें खंदारी परिसर में छात्र परिषद भवन, नवग्रह वाटिका व आरोग्य वाटिका, विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र, बेसिक विज्ञान विभाग में सौर ऊर्जा संयंत्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास कंप्यूटर लैब, कुलाधिपति निलयम, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में पर्यावरण विज्ञान प्रयोगशाला, लेक्टर कैप्चरिंग फेसिलिटी सेंटर, पालीपाल पार्क परिसर में के.एम। मुंशी अभिलेख धरोहर संग्रहालय व शोध केंद्र, छलेसर परिसर मेंं सौर ऊर्जा संयंत्र, महाराणा प्रताप छात्रावास, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का शिलान्यास शामिल हैं।


रिकॉर्ड किए गए लेक्चर और ऑनलाइन संसाधनों का एक संग्रह स्टूडियो में तैयार किया जा रहा है। समय और संसाधनों पर फोकस रखते हुए स्टूडेंट्स के साथ रिकॉर्ड लेक्चर को शेयर किया जा सकेगा। इससे शिक्षण सामग्री के बारे में स्टूडेंटस की समझ बढ़ाने के लिए अपने स्वयं के लेक्चर की समीक्षा कर टीचर उसको संशोधन भी कर सकेगें। इससे वेबसाइट पर अपलोड लेक्चर को स्टूडेंट्स आसानी से समझ सकेंगे।
प्रो। आशु रानी, कुलपति



व्याख्यान कैप्चर एक व्याख्यान या प्रस्तुति को रिकॉर्ड करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का अभ्यास है ताकि इसे बाद में अक्सर वीडियो प्रबंधन प्रणाली (वीएमएस) के माध्यम से देखा जा सके। रिकॉर्ड लेक्चर को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंटस एक क्लिक पर अपने सब्जेक्ट के लेक्चर को सुन सकें गे।
डॉ। संजीव शर्मा, एचओडी मैथ डिपार्टमेंट