लाइटर से लगाई कारों मेंं आग
मामला आगरा के शाहगंज स्थित मुरली बिहार कॉलोनी का है। यहां एक शख्स ने रात के अंधेरे में घरों के पास पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगा दी। घटना के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कारों में आग लगाते साफ नजर आ रहा है। आग लगाने के बाद वो शख्स दबे पांव वहां से निकल जाता है।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
कॉलोनी का एडवोकेट जगदीश कुमार को रात में कारों से लपटे निकलती दिखीं। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। जब तक उन पर काबू पाने का प्रयास किया तो तब तक कारों में आग लग चुकी थी। वाहनों में आग लगने की घटना से कॉलोनी के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।


सबक सिखाने को लगाई आग
पुलिस ने जब हरियाणा के पानीपत में रहने वाले जुवेर पुत्र रफीक को हिरासत में लिया तो उसने बताया को कालीन बनाने का काम करता है। बुधवार को पानीपत से अपने दोस्त की शादी में आगरा खंदारी आया था, लेकिन ऑटो चालक ने उसे शाहगंज के मुरली बिहार कॉलोनी में छोड़ दिया। इस पर ऑटो चालक के साथ उसकी कहासुनी हो गई। युवक ने जब आसपास के लोगों से मदद मांगी तो नहीं मिली, इससे नाराज यवुक ने सबक सिखाने के लिए कार और खोखे में आग लगा दी।

हादसे की जांच करेगी आईबी और एटीएम
शाहगंज की मुरली बिहार कॉलोनी में देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। उसने अलग-अलग खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया। इस व्यक्ति की यह हरकत में पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक नकाबपोश कार के नीचे बैठकर उसमें आग लग रहा है। घटना जब आलापुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आई तो उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड समेत एलआईयू इस मामले की जांच में जुटी है।


हरियाणा पुलिस से किया जा रहा संपर्क
पुलिस हिरासत में युवक ने खुद को हरियाणा के पानीपत में रहने की जानकारी दी है। ऐसे में पुलिस टीम ने हरियाणा में पुलिस से संपर्क किया है, जहां जुवेर के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। थाना प्रभारी शाहगंज के अनुसार घटना के समय शराब की पुष्टि हुई है, वहीं मानसिक स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं नजर आ रही है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।
इन बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
-युवक पानीपत से आगरा क्यों आया?
-वह किस के बुलाने पर आगरा पहुंचा?
-नाम और पता सही है या गलत?
-क्या मोबाइल का डेटा खोल सकता है घटना का राज ?



आग लगाने की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक इसमें गली में घूमता दिख रहा है। फिर एक कार में लाइटर से आग लगा देता है, आरोपी को अरेस्ट किया गया है। वहीं इस मामले की जांच आईबी, एटीएस और एलआईयू जांच कर रही हैं।
मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी