ओवरसाइट कमेटी होगी गठित

एडीए की ग्यारह सीढ़ी उद्यान की सात एकड़ भूमि को ग्लैंङ्क्षपग साइट के रूप में विकसित करने की योजना है। ताजमहल से 700 मीटर की दूरी पर उद्यान में टेंट सिटी विकसित करने के साथ ही सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम कराए जाएंगे। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताज महोत्सव में 25 व 26 फरवरी को ग्यारह सीढ़ी उद्यान में 500 व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए पतंग उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को नीरी से राय व सुझाव मांगे थे। नीरी ने आगामी तीन माह में 15 दिन कार्यक्रम कराने पर सहमति प्रदान की है। नीरी ने निर्देश दिए हैं कि एडीए इवेंट इंपैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करेगा। टीटीजेड अथॉरिटी एक ओवरसाइट कमेटी गठित करेगा, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा सर्किल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और टीटीजेड के सदस्य नामित किए जाएंगे। ओवरसाइट कमेटी की निरीक्षण रिपोर्ट और इवेंट इंपैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट के आधार पर ग्यारह सीढ़ी उद्यान में नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजन पर निर्णय लिया जा सकेगा।

----------------

सीएसआईआर नीरी, नागपुर के निदेशक के सुझाव पर आईआईटी, कानपुर को इवेंट इंपैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करने को पत्र भेजा गया है। ग्यारह सीढ़ी उद्यान में 25 से 27 फरवरी तक पतंग उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे।

चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष

----------------------

नीरी ने दिए हैं यह सुझाव

- ग्यारह सीढ़ी उद्यान में किसी तरह का स्थायी निर्माण व संरचना नहीं बनाई जाएगी।

- पर्यावरण संवर्धन को प्रदूषण, जल निकासी व कचरा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए।

- कार्यक्रम से पूर्व ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) अथॉरिटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा सर्किल को सूचना दी जाए, ताकि सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) व अन्य न्यायिक आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।