फुटपाथ पर ही सो जाते हैं
शहर के फुटपाथ पर निराश्रित लोगों का कब्जा रहता है। एमजी रोड पर तो शाम होते ही फुटपाथ पर इनका जमावड़ा शुरू हो जाता है। ये लोग फुटपाथ पर ही सो जाते हैं। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी होते हैं। इनको फुटपाथ से हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत निगम की टीम रात में निकलती है और इन फुटपाथ पर सो रहे लोगों को नजदीक के शेल्टर होम में भेजती है।

हादसे में नहीं होगी जनहानि
सड़क पर हादसे के दौरान कई बार फुटपाथ भी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में इन फुटपाथ पर सो रहे लोगों को भी खतरा पैदा हो जाता है। लेकिन जब फुटपाथ पर कोई सोएगा ही नहीं तो किसी भी तरह की जनहानि की आशंका नहीं होगी। राहगीरों को भी फुटपाथ का यूज करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।

आपराधिक गतिविधि भी रुकेंगी
फुटपाथ पर सो रहे निराश्रित लोगों में महिलाएं, युवती और बच्चियां भी होती हैं। ऐसे में कई बार अप्रिय घटनाएं भी सामने आती हैं। इस अभियान से इस तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया कि पिछले दिनों फुटपाथ पर सो रही एक युवती से गलत कार्य हुआ था। उसे शराब पिलाई गई। बाद में उसे मरणासन्न कर फेंक गए थे। बाद में जानकारी होने पर उसे हॉॅस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

बैगर प्वॉइंट बन गए फुटपाथ
सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया कि शहर में भिक्षावृत्ति का बड़ा नेक्सस है। इनमें बड़ों से लेकर बच्चे तक शामिल है। भीख मांगने के साथ इस नेक्सस को चलाने वाले भी शाम होते ही फुटपाथ को अपना ठिकाना बना लेते हैं। यहां बैठकर ही नशा अन्य क्रिमिनल एक्टिविटी होती हैं।


डेट स्थान चिह्नित व्यक्ति शेल्टर होम
30 अप्रैल भगवान टॉकीज से डीएम ऑफिस से यूटर्न लेते हुए लोहामंडी चौराहे तक 39 लोहामंडी शेल्टर होम
01 मई सूरसदन चौराहे से डीएम ऑफिस तक यूटर्न लेते हुए लोहामंडी रैन बसेरे तक 33 लोहामंडी शेल्टर होम
02 मई सूरसदन चौराहे से सुभाष पार्क होते हुए लोहामंडी चौराहे तक 23 लोहामंडी शेल्टर होम
03 मई सूरसदन चौराहे से आगरा कॉलेज होते हुए प्रतापपुरा चौराहे से मधु नगर चौराहे तक 32 लोहामंडी रैन बसेरा
06 मई भगवान टॉकीज से हरीपर्वत चौराहा होते हुए राजामंडी शेल्टर होम तक 13 राजामंडी रैन बसेरा
07 मई सूरसदन कॉलेज से आरबीएस कॉलेज होते हुए दिल्ली गेट से हरीपर्वत चौराहे होते हुए सुभाष पार्क 34 लोहामंडी रैन बसेरा
08 मई भगवान टॉकीज से नालबंद चौराहे तक व नालबंद चौराहे से पचकुइंया होते हुए 34 लोहामंडी रैन बसेरा

-------------


फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट करने लिए अभियान शुरू किया गया है। शहरभर में ये अभियान जारी रहेगी।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त, नगर निगम

अभियान के तहत सड़क किनारे सोने वाले लोगों को शेल्टर होम भेजा जा रहा है। अब तक 250 से अधिक लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा चुका है।
डॉ। अजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रवर्तन

अभियान अच्छा है, लेकिन जिनको भी शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है, उनकी प्रॉपर मॉनिटरिंग होनी चाहिए। जिससे फुटपाथ पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके।
नरेश पारस, सामाजिक कार्यकर्ता