पुलिस ने कोठी को घेरा, मची भगदड़
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलकापुरी में एक पॉश कॉलोनी है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अलोक नगर स्थित कोठी नंबर 66 में छापामार कार्रवाई की। पुलिस को कोठी के भीतर एक दर्जन से अधिक जुआरियों के होने की उम्मीद थी, इसको ध्यान में रख पुलिस ने कोठी को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही जुआ खेल रहे लोगों को इसकी जानकारी मिली तो भगदड़ मच गई।

ग्यारह जुआरियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने टीम ने घेराबंदी कर 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस को 10 से अधिक ताश की गड्डियां और एक लाख अठारह हजार रुपए बरामद किए हैं। बरामद नकदी को पुलिस टीम ने अपने कब्जे में कर लिया। इसके साथ ही पांच स्कूटी, एक कार, 12 मोबाइल फोन, कुछ शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस को यहां अनैतिक कार्य होने की भी सूचना मिली थी।

चर्चा में रही फिल्म अभिनेत्री
कोठी नबर 66 में छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस ने पूरे में मामले की जांच की तो पता चला कि ये कोठी एक फिल्म अभिनेत्री की है, जिसने एक मूवी में खलनायिक ा का भूमिका अदा की थी। उनके भाई द्वारा ये कोठी किराए पर दी गई है, इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

देर-रात तक आते रहे पुलिस को फोन
पकड़े गए जुआरियों को छुड़ाने के लिए देर रात पुलिस ऑफिस में फोन आते रहे, लेकिन पुलिस ने यह कहकर मामला टाल दिया कि कार्रवाई साहब के आदेश पर की गई, इसके बाद फोन आना बंद हो गया। पकड़े गए लोगों में कई बड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश
क्षेत्र में जुआ और सट्टा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस कमिश्नर जे। रविन्दर गौड़ ने कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए थे, इसके बाद देहात और शहर के थानों में इसको लेकर शपथ दिलाई गई कि वे अपने क्षेत्र से जुए और सट्टे को पूरी तरह खत्म करने का काम करेंगे।

बाक्स
एक सप्ताह में की कार्रवाई

सट्टेबाज अकील को पकड़ा
थाना मंटोला पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करने वाले आरोपी अकील को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से स्मार्ट फोन, 23 सौ रुपए जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र से तीन अरेस्ट
जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार शाम अरेस्ट कर लिया। हाथरस रोड राधे वाली गली में जुए की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी फौरन सिंह, प्रमोद और आसीन को अरेस्ट कर लिया गया। उनके पास से 24 सौ रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में भी जुआरियों की धरपकड़ जारी रही।

-एक सप्ताह में पकड़े गए जुआरी
58
-एक सप्ताह में बरामद रकम
8 लाख रुपए

-अलोक नगर स्थित कोठी से पकड़
11
-सोमवार को बरामद रकम
1 लाख 18 हजार


थाना जगदीशपुरा स्थित आलोक नगर में कार्रवाई कर 11 जुआरियों को अरेस्ट किया गया है, एक लाख रुपए से अधिक रकम बरामद की गई है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी