एक ही छत के नीचे इलाज, दवा में छूट
शहर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से दस हेल्थ सेंटर खुलने हैं। यह सेंटर कमलानगर, बल्केश्वर, आवास विकास, अर्जुन नगर, ताजगंज सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक से दो डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ होगा। पैथोलॉजी लैब और सीटी स्कैन व एक्स-रे की सुविधा मिलेगी।
इसमेें से चार हेल्थ क्लीनिक शुरू हो चुके हैं, वहां इलाज भी मिल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों को कहना है कि बीस रुपए के रजिस्ट्रेशन पर एक ही छत के नीचे इलाज मिल रहा है। प्रत्येक मरीज का हेल्थ कार्ड बनेगा। 50 से 80 फीसद तक दवाओं में छूट भी दी जा रही है।

नहीं बने हैं 50 हजार स्मार्ट हेल्थ कार्ड
करीब एक साल पूर्व मेयर नवीन जैन ने एक साल पूर्व 50 हजार स्मार्ट हेल्थ कार्ड बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक टारगेट को पूरा नहीं किया गया है। वर्तमान में खोले गए हेल्थ क्लीनिक का तेजी से विकास हो रहा है, वहीं, हेल्थ कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।

जल्द चालू होंगे और सेंटर
हाल ही में गधापाड़ा और खंदारी में दो स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। सात सेंटर का निर्माण और हो रहा है। विजय नगर और अर्जुन नगर में बने हेल्थ सेंटर पर तेजी से काम चल रहा है, आगामी मंथ में वहां के लोगों को भी सस्ता और सुलभ इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही जांच की व्यवस्था भी होगी।

स्मार्ट हेल्थ सेंटर में ये करा सकते हैं टेस्ट
टेस्ट का नाम, कीमत, बाजार की कीमत
- हीमोग्लोबिन, 18 रुपए, 80 रुपए
- ब्लड ग्रुप, 30 रुपए, 60 रुपए
- पेशाब की जांच, 35 रुपए, 130 रुपए
- मलेरिया पैरासाइट, 44 रुपए, 250 रुपए
- डेंगू, 500 रुपए, 02 हजार रुपए
- विटामिन डी, 550 रुपए, 1400 रुपए
- विटामिन बी-12, 250 रुपए, 800 रुपए
- लिपिड प्रोफाइल, 200 रुपए, 650 रुपए
- आरए फैक्टर, 100 रुपए, 280 रुपए
-शुगर की जांच 24 रुपए, 50 रुपए
-ईसीजी की जांच, 50 रुपए, 250 रुपए


पैकेज टैस्ट
- लीवर फंक्शन टेस्ट, 225 रुपए
- किडनी फंक्शन टेस्ट, 225 रुपए
- थायराइड प्रोफाइल, 200 रुपए
- लिपिड प्रोफाइल, 200 रुपए


सुबह 10 से बैठेंगे चिकित्सक
स्मार्ट हेल्थ सेंटर में सुबह दस बजे से बारह बजे तक चिकित्सक उपलक्ष्य रहेंगे। बाद में अगर आवश्यकता हुई तो चिकित्सकों के बैठने का समय डेढ़ बजे तक बढ़ाया जाएगा।



स्मार्ट हेल्थ सेंटर में महज 40 रुपए में चश्मा बन गया है। आंखों की जांच का कोई चार्ज नहीं लिया गया है। अच्छी सुविधा है यहां आने वाले लोगों के लिए।
रफीक अहमद, घटिया आजम खां



दो सप्ताह पूर्व 24 रुपए में शुगर की जांच करवाई थी। निजी पैथोलॉजी में जांच के लिए 70 रुपए की मांग की जा रही थी। बहुत भीड़ भी नहीं है, अभी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।
अजय गुप्ता, गधापाड़ा



स्मार्ट हेल्थ सेंटर में इलाज के साथ ही दवाएं भी सस्ते रेट पर मिल जाती हैं। एक दांत निकलवा चुका हूं। निजी और स्मार्ट सिटी हेल्थ क्लीनिक के रेटों में तीन गुना फर्क है।
राहुल कुमार, खंदारी


इलाज के लिए जब में गधापाड़ा स्थित क्लीनिक पहुंचा तो पता चला कि यहां बहुत अच्छी सुविधा है, अब में कोई जांच हो यहीं जाता हूं।
दिलीप, गधापाड़ा


काफी समय से पेट में परेशानी थी, पास में स्मार्ट सिटी के हेल्थ क्लीनिक पर जांच कराई तो बहुत कम रेटों में हुई, दवा के रेट भी सस्ते थे।
मुस्ताक, खंदारी


स्मार्ट सिटी हेल्थ क्लीनिक के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सुलभ स्वास्थ्य का लाभ दिया जा रहा है, दवाओं के साथ जांच भी सस्ती दरों पर उपलब्ध है। आगे इसे और बढ़ाने का काम किया जाएगा। हेल्थ क्लीनिक भी ओपन कराए जाएंगे।
हेमलता कुशवाह, मेयर