मुंबई टूर पर जाएंगे पार्षद

दोपहर 12 निगम सभागार में सदन शुरू हुआ। अयोध्या से बात शुरू हुई, रामलला की नगरी के टूर पर विरोध के स्वर गूंजे। कई पार्षदों ने इसका विरोध किया तो मुंबई टूर पर सहमति बन गई। सत्र में कूड़ा कलेक्शन और स्लाटर हाउस में भ्रष्टाचार से माहौल गरमाना शुरू हुआ। शाम छह बजे भ्रष्टाचार पर हंगामा होने लगा। नगर निगम द्वारा हरीपर्वत से मदिया कटरा होते हुए गुरुद्वारा फ्लाई ओवर तक 14 लाख रुपए से तितली लाइट और जीवनी मंडी चौराहे से आगरा किले तक 18.2 लाख रुपए से त्रिशूल लाइट लगाई जा रही हैं। बसपा पार्षद बंटी माहौर, सुनील शर्मा, कप्तान ङ्क्षसह ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं हैं नहीं, गलियों में अंधेरा पड़ा है। पार्षद रवि बिहारी माथुर ने कहा कि अनाधिकृत रूप से स्लाटर हाउस का संचालन हो रहा है। इसकी चाबी ठेकेदार पर रही और कटान होने के वीडियो प्रसारित हुए। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने दोनों मुद्दों पर जांच कराने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि स्लाटर हाउस के लिए दोषी जेल जाएंगे।

कूड़ा कलेक्शन पर उठाए सवाल

पार्षदों ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने, गलियों तक गाडिय़ां पहुंच नहीं पाने की बात कही। साथ ही कंपनी का भुगतान रोकने को कहा। वहीं निगम की 480 दुकानों का नियमानुसार पांच वर्ष पर 25 प्रतिशत किराया वृद्धि नहीं होने, मूल दुकान मालिक नहीं होने सहित दूसरे मुद्दे उठे। सर्वे कराकर बढ़ा किराया निर्धारित करने, बहुमंजिला इमारत कैसे बनीं और मूल आवंटी से दूसरे के नाम दुकान करने पर कार्रवाई, सर्किल रेट अनुसार मूल्य निर्धारित करने के ङ्क्षबदु भी तय हुए। पार्षद शरद चौहान ने रिफ्यूजी कॅालोनी की समस्या को उठाया, वहां भी आवंटन किसी का है और रह कोई दूसरा रहा है। उन्होंने दीवानी स्थित चौधरी चरण ङ्क्षसह, भगवान टॉकीज चौराहे पर खराब पड़े रंगीन फुब्बारे सही कराने की बात कही। इस दौरान अपर नगरायुक्त एसपी यादव, अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता मौजूद थे।

----

पार्षदों के संज्ञान में ही करना होगा काम

पार्षद अनुराग चतुर्वेदी सहित दूसरे पार्षदों ने क्षेत्र में कार्य होने और उनके संज्ञान में नहीं डालने का सवाल उठाया। इस पर मेयर ने स्पष्ट किया कि पहले भी कई बार कहा जा चुका है कि पार्षदों के संज्ञान में लाने के बाद ही कोई कार्य कराया जाए।

----

सड़क बनने से पहले गैस, पानी, सीवर, बिजली की बिछेंगी लाइन

सड़क बनते ही गैस, पाइप, सीवर, बिजली सहित दूसरी लाइनें डलने के कारण बड़ा नुकसान होता है और राहगीरों को भी मुश्किल होती है। इसको लेकर पार्षदों ने सवाल खड़े किए तो मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आदेश जारी कर दिया। गैस, पानी, सीवर, बिजली सहित दूसरी लाइनें डालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही क्षेत्र में सड़क डाली जाएगी।

----

कैप्टन शुभम, डॉ। असोपा के नाम से होंगी सड़कें

बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम से फतेहाबाद रोड से उनके निवास प्रतीक एन्क्लेव तक की सड़क का प्रस्ताव पार्षद सोहेल कुरैशी ने रखा। द्वार बनाने की मांग भी उठी। वहीं पार्षद गौरव शर्मा ने वरिष्ठ सर्जन स्व। डॉ। एचएस असोपा के नाम से हाईवे से गैलाना वाली सड़क को उनके नाम से रखने की बात कही। इसे स्वीकार करते हुए शासन की स्वीकृति के लिए पास किया गया।

----

क्षेत्रीय लोग करते हैं अभद्रता

पार्षद ऊषा देवी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने कहा क्षेत्रीय लोग घर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। सड़कें, खरंजा खराब पड़े हैं और नागरिकों की सुनवाई नहीं हो रही।

----

अयोध्या स्टडी नहीं मुंबई जाएगा टूर

पार्षदों ने अयोध्या में नव निर्माण के लिए अयोध्या स्टडी टूर ले जाने के लिए मांग उठाई। पार्षद सोहेल कुरैशी ने दूसरे धर्म का ध्यान रखने की बात कही। इसके बाद मुंबई स्टडी टूर ले जाना तय हुआ।

----

ये भी रहे प्रमुख ङ्क्षबदु

- फाङ्क्षगग का रोस्टर निर्धारित हो और पार्षदों को अवगत कराया जाए.

- जांच के लिए गठित समिति में पार्षदों को अवश्य रखा जाए.

- जागेश्वर नगर में पानी की लाइन का संकट होगा खत्म, 98 करोड़ के प्रोजेक्ट में है सम्मिलित.

- सदर तहसील चौराहे की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होगी.

- निगम की लाइटें टोरेंट वाले नहीं ले जाएं, इसलिए क्षेत्र के नाम और नंबर लिखे जाएं.

- निगम का बोर्ड तोड़ते हुए मिला तो होगी कार्रवाई.

- राजामंडी क्षेत्र स्थित चामुंडा देवी मंदिर का द्वार और पार्क का सुंदरीकरण होगा.

- मनीषा कंपनी ने आजमपाड़ा में गुणवत्ताहीन कार्य किया, होगा निरीक्षण.

- निर्माण विभाग से फाइलें खो जाने का मुद्दा उठा, मेयर ने कहा गंभीरता से लें।

- शो टैक्स घटाने का प्रस्ताव हुआ रद।

- दयालबाग क्षेत्र स्थित धोबी घाट से हटाया जाएगा असामाजिक लोगों का कब्जा।