- सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा शहर

- एक्यूआई 133 रहा, अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई दर्ज की गई

आगरा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को आगरा देश का सातवां प्रदूषित शहर रहा। प्रदेश में यह तीसरे स्थान पर रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 133 दर्ज किया गया जो कि गुरुवार के एक्यूआइ 193 से कम रहा। हवा में अति सूक्ष्म कणों (पीएम2.5) की मात्रा अधिक रहने से वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। देश में लखनऊ सर्वाधिक प्रदूषित रहा। गुरुवार को आगरा प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित और देश में तीसरे स्थान पर रहा था।

तेज हवा ने दी राहत

संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर सीपीसीबी प्रतिदिन आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआई 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक, 101-200 तक रहने पर मध्यम रहती है। शुक्रवार को हवा में घुली कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 32 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के चार गुना से अधिक रही। वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रहने से अस्थमा, हृदय और फेफड़े के रोग से ग्रस्त व्यक्तियों को परेशानी हुई।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सुधरने की वजह दिन में तेज हवा चलना रहा। हवा चलने से अति सूक्ष्म कणों की मात्रा में कमी आई।

------

देश में यह रही स्थिति

क्रम, शहर, एक्यूआइ,

1, लखनऊ, 183

2, मंडी गोविंदगढ़, 176

3, चरखी दादरी, 171

4, भिवाड़ी, 162

5, बुलंदशहर, 144

6, बल्लभगढ़, 135

फरीदाबाद, 135

7, आगरा, 133

--------

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

शुक्रवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 7, 131, 31

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 14, 61, 34

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 15, 100, 45

ओजोन, 2, 69, 11

अति सूक्ष्म कण, 56, 281, 133

गुरुवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 18, 146, 33

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 19, 67, 36

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 6, 101, 40

ओजोन, 3, 31, 17

अति सूक्ष्म कण, 68, 308, 193

-------------------------------------