फतेहपुर सीकरी में भी कम पहुंचते हैं टूरिस्ट
जिले में तीन विश्व धरोहर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी हैं। इनके अतिरिक्त यहां पांच स्मारक और हैं, जिन पर टिकट लागू होता है। बिना प्रवेश शुल्क वाले स्मारक तो अनगिनत हैं। आगरा किला ताजमहल से दो किमी तो फतेहपुर सीकरी करीब 40 किमी दूर है। फतेहपुर सीकरी आगरा-जयपुर हाईवे से लगा होने पर भी यहां जाने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या बहुत कम है। पर्यटन कारोबारी इसकी वजह प्रचार-प्रसार न होना मानते हैं। पूर्व में होप आन होप आफ बस सेवा संचालित होती थी, जो तीनों विश्व धरोहरों का दीदार पर्यटकों को कराती थी।
-----------------
जनवरी से अप्रैल तक स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति
स्मारक, भारतीय, विदेशी, कुल
ताजमहल, 2058603, 297400, 2356003
आगरा किला, 408409, 83366, 491775
फतेहपुर सीकरी, 91707, 43369, 135076
एत्माद्दौला, 58744, 40051, 98795
सिकंदरा, 66504, 17189, 83693
मेहताब बाग, 39949, 12800, 52749
रामबाग, 16705, 254, 16959
मरियम टाम्ब, 6215, 88, 6303
-------------
ताजमहल की अपेक्षा अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति
आगरा किला, 20.87 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी, 5.73 प्रतिशत
एत्माद्दौला, 4.19 प्रतिशत
सिकंदरा, 3.55 प्रतिशत
मेहताब बाग, 2.23 प्रतिशत
रामबाग, 0.71 प्रतिशत
मरियम टाम्ब, 0.26 प्रतिशत
-----------
ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति (2022)
माह, भारतीय, विदेशी, कुल
जनवरी, 258643, 3768, 262411
फरवरी, 322530, 4533, 327063
मार्च, 497313, 11058, 508371
अप्रैल, 292590, 11628, 304218
-------------------
ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति (2023)
जनवरी, 461888, 23741, 485629
फरवरी, 410471, 59637, 470108
मार्च, 539774, 68710, 608484
अप्रैल , 570698, 44119, 614817
---------------
ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति (2024)
जनवरी, 454629, 71073, 525702
फरवरी, 445857, 90595, 536452
मार्च, 634564, 84504, 719068
अप्रैल, 523553, 51228, 574781

3 विश्व धरोहर स्मारक
- ताजमहल
- आगरा किला
- फतेहपुर सीकरी


-----
आगरा केवल सुबह से शाम तक घूमने का डेस्टिनेशन बन गया है। इसकी मुख्य वजह यहां रात्रि पर्यटन आकर्षणों का अभाव है। इस दिशा में सरकार के प्रयास सार्थक नहीं रहे हैं। स्मारकों का उचित प्रचार-प्रसार करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएं।
-राकेश चौहान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
--------------
छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम अधूरा है। आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में साउंड एंड लाइट शो शुरू नहीं हुए। फसाड लाइङ्क्षटग भी स्मारकों पर नहीं की जा सकी है। जब तक रात्रि पर्यटन आकर्षण विकसित नहीं होंगे, यहां पर्यटक रात में नहीं रुकेंगे।
-राजेश शर्मा, सचिव टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा