आगरा (ब्यूरो)बेंगलुरु के लिए फ्लाइट 29 मार्च से शुरू होने के बाद संडे से मंडे चलेगी। इससे ताज नगरी के पर्यटन को पंख लग जाएंगे। पर्यटन कारोबारियों द्वारा इसके संचालन को लेकर कई वर्ष से मांग की जा रही थी।

रनवे का रेनोवेशन जारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो अभी रनवे के रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसके चलते फ्लाइट के संचालन में देरी हुई है। रनवे का रेनोवेशन का काम पूरा होते ही फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा।

अभी आगरा से इन फ्लाइट्स का संचालन

- जयपुर-आगरा- जैसलमेर

- वाराणसी- खजुराहो

- दिल्ली- आगरा

आगरा से कई शहरों में शुरू होगी फ्लाइट

शहरएयरक्राफ्ट कंपनीसीट की क्षमता
भोपालइंटर ग्लोब, जूम एयर50, 74
लखनऊइंटर ग्लोब, जूम एयर50, 74
दिल्लीस्पाइस जेट, जूम एयर50, 78
मुबंईजेट एयरवेज168
बेंगलुरुइंटर ग्लोब180
वाराणसीइंटर ग्लोब74
इंदौरजूम एयर50
जैसलमेरजूम एयर50

आगरा एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्थिति

वर्षआने वाले पैसेंजर्सजाने वाले पैसेंजर्सकल
2014-159610483314443
2015-167452339410848
2016-177483353111014
2017-188784493113715
2018-1916205702190
Total349491725952210

&29 मार्च से बेंगलुरु- भोपाल को फ्लाइट शुरु होने जा रही है। इसके लिए शिड्यूल जारी कर दिया गया है। अभी रनवे पर रेन्यूवेशन का काम चल रहा है। पहले ये फ्लाइट 27 मार्च से शुरु होनी थी।'

- कुसुमदास, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी

National News inextlive from India News Desk