आगरा (ब्यूरो) I आगरा में कोरोना काल के बाद से विदेशी टूरिस्ट्स नहीं आ रहे हैैं। इससे आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री में मंदी छाई हुई है.आगरा के टूरिज्म व्यवसायी लंबे समय से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दोबारा शुरु करने की मांग कर रहे थे। अब केंद्र सरकार ने व्यवसायियों की इस मांग को मान लिया है। इसके बाद आगरा टूरिज्म कारोबारियों में खुशी की लहर है। टूरिज्म डेवलेपमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संदीप अरोरा ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि इससे आगरा टूरिज्म में दोबारा से पहले की तरह विदेशी टूरिस्ट्स आना शुरु हो जाएंगे।

70 परसेंट रेवेन्यू विदेशी टूरिस्ट्स से
आगरा में ताजमहल को देखने के लिए दुनियांभर से लोग आते हैैं। बीते दो साल से विदेशी टूरिस्ट्स का आना पूरी तरह से बंद है। इस कारण अभी भी ज्यादातर होटल व रेस्टोरेंट बंद पड़े हैैं। होटल्स लिमिटेड स्टाफ से काम चला रहे हैैं। पहले जहां होटल हमेशा 80 परसेंट बुक रहते थे, अब वहां मात्र दस परसेंट ही बुकिंग हैैं। राकेश चौहान बताते हैैं कि आगरा में कुल टूरिज्म का 60 परसेंट रेवेन्यू विदेशी टूरिस्ट्स के आने से आता है। जो अब तक रुका हुआ था। संदीप अरोरा बताते हैैं कि एक दम से तो टूरिज्म इंडस्ट्री पहले की तरह वापसी नहीं करेगी लेकिन कुछ समय बाद पहले की तरह इंडस्ट्री पटरी पर आने की संभावना है।

लाखों लोगों को मिलता है रोजगार
ताजमहल से आगरा के लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। टूरिज्म और हैंडीक्राफ्ट उद्योग आगरा के प्रमुख उद्योगों में शुमार हैं। दोनों पर करीब पांच लाख लोग आश्रित हैं। दोनों उद्योग यहां आने वाले पर्यटकों पर निर्भर करते हैं। कोरोना काल में पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट उद्योग सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। बीते साल 188 दिन ताज बंद रहने और इस साल 60 दिनों तक ताजमहल बंद होने से टूरिज्म व्यवसाय को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

-25 परसेंट टूरिज्म का कारोबार आ रहा ट्रैक पर
-05 हजार करोड़ रुपए का है पर्यटन वाॢषक कारोबार
-500 छोटे-बड़े होटल हैं आगरा में
-100 से अधिक पेइंग गेस्ट हाउस हैं आगरा में
-500 से अधिक रेस्टोरेंट हैं
-2500 करोड़ रुपए का हैं वाॢषक हैंडीक्राफ्ट कारोबार
-500 एंपोरियम, शोरूम व दुकानें हैं
-05 लाख लोगों को मिलता है टूरिज्म कारोबार से रोजगार

"इंटरनेशनल फ्लाइट शुरु करने से आगरा के टूरिज्म को फायदा होगा। इस फैसले को पहले ही लेना चाहिए था."
-प्रहलाद अग्रवाल, प्रेसिडेंट, टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन

"इंटरनेशन फ्लाइट शुरु होने से विदेशी टूरिस्ट्स की आगरा में संख्या बढ़ेगी। इससे इंडस्ट्री में बूम आएगी। "
संदीप अरोरा, प्रेसिडेंट, टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन