आगरा (ब्यूरो)I चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी विदेश से आगरा आता है तो वो कमांड कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दे। उन्होंने कहा कि आगरा आने वाले विदेशियों का डाटा जुटाने के लिए होटलों को सूचना साझा करने के विभाग द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं। सीएमओ ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश से आया है तो कंट्रोल रूम के नंबर 0562-2600412 पर कॉल करके जानकारी दें। जिससे सही समय पर ट्रेस करके संक्रमण को रोका जा सके।

बढ़ा दिया जांच का दायरा
स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रोन को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई हैैं। यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री के सैैंपल लिए जा रहे हैैं। इसके साथ ही होटलों और अन्य जगहों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी पर मोबाइल टीम जाकर सैैंपल ले रही हैैं।

लोग भी हुए सतर्क
ओमिक्रोन के बढ़ते कदमों को देखते हुए जागरुक लोग भी सतर्क हो गए हैैं। उन्होंने मास्क को फिर से प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। वे घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने लगे हैैं। इसके साथ ही घर से बाहर जाने वाले लोगों ने फैमिली मेंबर्स के साथ डिस्टेंस बनाना भी शुरू कर दिया है। वे घर में जाते ही सबसे पहले अपने कपड़े बदलते हैैं और नहाते हैैं। इसके बाद ही वे परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में आते हैैं। न्यू आगरा निवासी अमित बताते हैैं कि मैैंने फिर से कोरोना से बचाव के पुराने उपायों का पालन करना शुरू कर दिया है। मैैं जब अपनी दुकान से वापस घर आता हूं तो सबसे पहले बाथरूम जाकर नहाता हूं और अपने कपड़ों को चेंज करता हूं। लॉयर्स कॉलोनी निवासी युवा पवन बताते हैैं कि कोरोना का नया वेरिएंट अब इंडिया भी आ गया है। ऐसे में उन्होंने बचाव के लिए फिर से मास्क पहनने पर जोर देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे घर से अन्य सदस्यों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैैं।

"कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई हैै। बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड सैैंपलिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है। यदि कोई विदेश से आए तो वो कोविड कंट्रोल रूम पर विभाग को सूचित करें। "
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

"कोरोना का नया वेरिएंट इंडिया में भी आ गया है। ऐसे में हमने कोरोना से बचाव के उपायों को फिर से गंभीरता से फॉलो करने शुरू कर दिया है."
-अमित सक्सेना, व्यापारी

"ओमिक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए दोबारा से मास्क को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स से भी मास्क पहनने की अपील कर रहा हूं."
-पवन कुमार, युवा