अगरा (ब्यूरो)। जीका वायरस में भी डेंगू के जैसे ही लक्षण होते हैैं। इसमें भी मरीज को तेज बुखार आता है और मांसपेशियों में दर्द होता है। क्योंकि जीका वायरस का संक्रमण अब तक आगरा में नहीं मिला है। इस कारण यहां किसी के संपर्क में आने पर ही जीका का वायरस हो सकता है। यदि आपके आस-पास कोई महाराष्ट्र या केरल से आया है और उसे या आपको तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द जैसी परेशानी है। तो आप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ये 0562-2600412 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कॉल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेसिंग करेगी। उन्होंने बताया कि जीका में भी मरीज को तेज फीवर और मसल पेन होता है। इसके लिए विभाग द्वारा अवेयरनेस फैलाई जाएगी। इसके साथ ही कोई केरल या महाराष्ट्र से आया है और उसे बुखार और मसल पेन है तो उसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री देखी जाएगी। जरूरत पडऩे पर सैैंपल लेकर जांच करने के लिए भेजे जाएंगे।