आगरा( ब्यूरो)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ एक्टिव हो चुकी है। शुक्रवार को शहर के अधिकतर कोचिंग संचालकों को लिस्टेड किया गया, रविवार को प्रस्तावित एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी रखी गई।

पेपर लीक, सॉल्वर गैंग का नेटवर्क
हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 35 से अधिक पेपर लीक और पेपर को सॉल्व करने वाले गैंग को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इस घटना से सबक लेते हुए एसटीएफ ने रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर संदिग्ध लोगों को पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह पहले शहर के सभी कोचिंग संचालकों को ट्रैस कर उनमें ऐसे कोचिंग संचालकों को चिन्हित किया गया है। हालही में पेपर लीक के मामले में कई जिलों से शातिरों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं अब उनसे जुड़े लोगों को भी ट्रैस किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव
एसटीएफ ने खुद को सोशल मीडिया पर एक्टिव कर लिया है, क्योंकि पिछले मामलों को ध्यान में रखते हुए पेपर लीक के मामले में व्हाटसएप ग्रुप से पेपर को एक से दूसरे जिले में शेयर किया गया था। वहीं आगरा में भी संजय प्लेस स्थित एक कोचिंग से संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, इस पर सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुपों में भी पुलिस की टीमें निगरानी रख रही हैं, अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि मिलती है तो मामले के भीतर तक जांच की जाएगी।

शासन से मिले पुलिस दिशा-निर्देश
एसटीएफ और पुलिस के आलाधिकारियों को शासन से गुणवत्तापूर्ण परीक्षा कराने के दिशा निर्देश मिले हैं। इसको लेकर पुलिस की कई टीमें सिविल में भी एक्टिव हैं। पिछले दिनों दरोगा भर्ती के मामले में एक महाविद्यालय से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो एग्जाम पेपर सॉल्व करने का कार्य करते थे, उन्होंने एडमिट कार्ड पर फोटो भी चेंज किया था। जिससे आसानी से बचकर निकल सकें । पेपर सॉल्व करने के एवज में एक से तीन लाख रुपए लेने की बात कहीं गई थी। एसटीएफ आगरा यूनिट प्रभारी हूकुम सिंह ने बताया कि टीम को दिशा निर्देश मिले हैं, उनको फॉलो किया जा रहा है।


108 परीक्षा केंद्रों में 49937 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
आगरा। उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार को होगी। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 108 परीक्षा केंद्रों में 49937 परीक्षार्थी शामिल होंगे.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली की ढाई साढ़े तीन बजे तक होगी। परीक्षा में 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 108 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। नोडल अधिकारी सहित अन्य कोई भी अफसर अपने साथ मोबाइल लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।