आगरा(ब्यूरो)। धौलपुर के रहने वाले राज ने तांतपुर बसई जगनेर की रहने वाली युवती रमा से डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इस शादी से रमा का भाई शिव शंकर नाराज था। यही कारण रहा कि वो अपने जीजा से रंजिश मानता था। यही कारण था कि शिव शंकर के बहन-बहनोई हैदराबाद रहने लगे थे। इस दौरान रमा प्रेग्नेंट हो गई। इसी माह रमा की डिलीवरी होने वाली थी। डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन की डेट भी दे दी थी।

मुलाकात पर हुई थी नोंक-झोंक
रमा की देखभाल को लेकर आठ दिन पहले ही राज अपने मिलने वाले पुष्पेंद्र के घर आया था। दोनों वहीं ठहरे थे। इसी बीच राज और आरोपी साले शिव शंकर की मुलाकात हुई। इस पर उसने नाराजगी व्यक्त की। दोनों में कहासुनी भी हुई लेकिन बीच में आए कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद सभी ने साथ मिलकर खाना खाया।

आरोपी रात को राज के पास ही रुक गया
सोमवार रात शिव शंकर अपने बहनोई राज के पास ही रुक गया। रात में करीब एक बजे सोते समय उसने राज को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रमा आई और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने राज को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के आरोपी साला तमंचा सहित फरार हो गया।

भाई ने शादी से किया था इंकार
धौलपुर के थाना बसेड़ी गांव अतर्रा निवासी राज पुत्र रुस्तम, हैदराबाद में एक कंपनी में काम करता था। उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले तांतपुर जगनेर निवासी युवती से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज कर ली। युवती का भाई शिवशंकर और परिवार के लोग इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। बहन के इस तरह शादी करने से वह नाराज चल रहा था। इसी कारण गांव में भी उससे कुछ लोग कमेंट करते थे।

कहासुनी के बाद मारी गोली
रमा ने बताया कि रात को उसका भाई शिवशंकर यहीं ठहर गया था, आधी रात को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी के बाद पहले से तमंचा लेकर पहुंचे शिवशंकर ने राज को तमंचे से गोली मार दी। सीने में गोली लगते ही राज खून से लथपथ होकर गिर गया। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि साले ने जीजा की हत्या की है। उसकी तलाश में टीम लगाई गई।


थाना सदर क्षेत्र के रोहता में लव मैरिज से नाराज साले शिवशंकर ने अपनेे जीजा को गोली मारी है, उसकी मौत हो चुकी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
- विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस