-मेन प्वाइंट्स पर बैरियर लगाकर बाइकर्स की स्पीड रोकेगी पुलिस

-28 एंटी रोमियो स्क्वाइड महिला की सुरक्षा में रहेगी मुस्तैदा

आगरा। होली के पर्व पर शांति व्यवस्था पर खलल डालने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शहर के हर प्वाइंट्स पर एंटी रोमियों स्क्वाइड की मुस्तैदी रखी गई है।

होली के हुड़दंग में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें मिश्रित आबादी वाले इलाकों में एंटी रोमियों की तैनाती रखी गई है, इसके साथ ही चीता और ईगल मोबाइल को भी अर्लट मोड़ पर रखा गया है।

शांति में खलल डाली तो होगी जेल

होली के हुड़दंग में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है। होली के मौके पर बैरियर लगाकर बाइकर्स की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान शराब का सेवन कर बाइक चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने का कार्य किया जाएगा। ऐसी स्थिति में बाइक सवारों पर कार्यवाई की जाएगी।