आगरा। वन यूपी बटालियन गल्र्स विन की आगरा कॉलेज की कैडेट्स सार्जेंट दिव्यांशी ने 15 हजार फिट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बेहतर प्रदर्शन किया। लेफ्टीनेंट रीता निगम कंपनी कमांडर ने कैडेट्स में जोश और उत्साह बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि कैडेट्स एडवेंचर एक्टिविटी में बैसिक कोर्स कराए जाते हैं, जैसे पैराजंपिंग, पैरा और पैरामाउंट के लिए पांच साल बाद मौका दिया जाता है। सार्जेंट दिव्यांशी शर्मा ने यूपी डायरेक्टेड की ओर से प्रतिभाग किया था।


कठिन ट्रैनिंग से होती है सिलेक्शन
इस कोर्स में सिलेक्शन प्रोसेस बहुत कठोर होता है। इस कोर्स को पास करने के बाद वैकेंसी मिलती है, इसमें पूरे इंडिया से 40 कैडेट्स को सिलेक्सन हुआ। 20 गल्र्स और 20 ब्वॉयज कैडेट्स रहे। यह कैंप एक से 23 सितंबर तक चला। जिसमें 12 दिन की ग्राउंट ट्रैनिंग दी गई, जो फिजिकल पर आधारित थी। यह कैंप मलपुरा ड्रॉप जोन में हुआ।

15 हजार फिट से की जंप
लेफ्टीनेंट रीता निगम कंपनी कमांडर ने बताया कि कैडेंट्स के लिए एडवैंचर एक्टिविटीज के लिए 24 दिन के कैंप लगा। इस दौरान कैडेट्स को कठिन ट्रैनिंग से गुजरना पड़ता है। इस कैडेट्स एडवेंचर एक्टिविटी में देश के 40 राज्यों के कैडेट्स ने भाग लिया था। इस दौरान कई कैडेट्स घायल भी हुए थे, लेकिन दिव्यांशी द्वारा जोश और उत्साह का प्रदर्शन कर कठिन ट्रैनिंग को पास किया। तीन बार 15 हजार फिट की ऊंचाई से पैराजंप की। इस उपलब्धि से दिव्यांशी शर्मा के परिजनों के साथ अधिकारियों को नाज है।

आर्मी में बनना चाहती हैं अधिकारी
एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट दिव्यांशी शर्मा ने बताया कि वह आर्मी में सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। दिव्यांशी ने बताया कि पैराजंपिंग करते समय उनके मन में किसी प्रकार का डर नहीं था, जोश और उत्साह के साथ इस एडवेंचर एक्टिविटी को पूरा किया गया।