आगरा.विधान सभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी है। इसको ध्यान मेें रखते हुए चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे प्रत्याशी अपने घरों से ही लाइव आकर क्षेत्रीय जनता के साथ मीट कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर चुनावी वादों को लेकर पोस्ट कर रहे हैं, इस दौरान किसी भी पोस्ट में मर्यादा का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर भी टीम की नजर
चुनाव में किसी प्रकार की अव्यवस्था और धर्म या जाति को लेकर क मेंट करने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे में शहर के एक्टिव व्हाटसएप ग्रुप पर पुलिस टीम को एक्टिव रहने के लिए कहा गया है, इस दौरान सूचना तंत्र को भी मजबूत करने के लिए बीट सिपाही और इलाका पुलिस को फील्ड में रहकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे पुलिस एक्शन के दौरान किसी प्रकार का कंफ्यूजन ना हो।

सोशल मीडिया पर इस तरह एक्टिव पुलिस
-मोहल्लों में बीट कांस्टेबल के व्हाट्सएप ग्रुप भी निगरानी के लिए एक्टिव हैं।
-पुलिस की टीम फेसबुक, व्हाट्सटसएप साइटों में पैठ बना रही है।
-सोशल मीडिया टीम के अलावा साइबर सेल भी इसकी निगरानी कर रही है।
- मोहल्ले की सूचनाओं के लिए डिजिटल वालंटियर नेटवर्क को बढ़ाया गया है।

चुनाव से पहले पुलिस के यह इंतजाम
-पुलिस लाइन में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनाया है।
-इस सेंटर में इलेक्शन से संबंधित खबरों के वेरीफिकेशन
-फर्जी समाचारों, पोस्ट, कंटेंट का खंडन करने के लिए पुलिस ने फैक्ट चेक बनाया है।
-इसके अलावा फेसबुक, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम व टेलीग्राम पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है।


सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस
-राजनीतिक दल, प्रत्याशी, समर्थक अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से किसी तरह का असत्यापित विज्ञापन, सुरक्षा से जुड़ी हुई कोई तस्वीर, हेट स्पीच और फेक न्यूज नहीं पोस्ट कर सकेंगे।
-ऐसा कोई कंटेट पोस्ट करना भी प्रतिबंधित है जिससे चुनाव की प्रक्रिया बाधित हो। शांति, सामाजिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पैदा हो।
-सोशल मीडिया पर किसी धर्म विशेष, संप्रदाय, अफवाह फैलाने, शांति व्यवस्था के खिलाफ पोस्ट ना तो शेयर करें, न ही इसे लाइक करें।


वर्जन
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए टीम को एक्टिव कर दिया गया है। किसी तरह की शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई होगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी