-आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस द्वारा किया गया सम्मान

आगरा: रोहतांग से लेह तक बनाई गई अटल टनल के चीफ इंजीनियर रहे ब्रिगेडियर मनोज कुमार (सेवानिवृत्त) युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। शनिवार को आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस द्वारा उनको सम्मानित किया गया।

किया गया सम्मानित

बलवंत एजूकेशनल सोसायटी के सचिव अमरीश पाल सिंह ने ब्रिगेडियर मनोज कुमार को अटल टनल के निर्माण में योगदान के लिए बधाई दी। संस्थान के निदेशक प्रो। बीएस कुशवाह ने कहा कि प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर मनोज कुमार से इंजीनियरिंग कर रहे युवाओं को अवश्य प्रेरणा मिलेगी। वो ऐसे इंजीनियर व सेना के अधिकारियों को अपना सच्चा रोल मॉडल मान सकेंगे। प्रो। पंकज गुप्ता ने कहा कि आगरा के ब्रिगेडियर मनोज कुमार ने टनल में चीफ इंजीनियर के तौर पर काम किया, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। ब्रिगेडियर मनोज कुमार ने कहा कि टनल से सामरिक तौर से देश की सैन्य शक्ति में काफी इजाफा होगा। इस पर बर्फ और हिमस्खलन का कोई असर नहीं पड़ेगा। टनल सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई है। प्रो। बीएस कुशवाह, प्रो। पंकज गुप्ता और डॉ। डीएस तोमर ने ब्रिगेडियर मनोज कुमार को स्मृति चिह्न भेंट किया। संस्थान के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व विद्याíथयों ने टनल के लोकार्पण पर हर्ष जताया।