आगरा (ब्यूरो)I शनिवार को सिकंदरा स्थित मधु रिजॉर्ट में हो रही शादी में 20 लाख रुपए के गहनों से भरा बैैग गायब हो गया। इस बैग में एक लाख रुपए भी थे। बैग दूल्हे के पिता के पास था। उन्होंने बैग रिसेप्शन पर रखा था। जिसे चोरों ने पार कर लिया। पुलिस के मुताबिक एटा कोतवाली देहात निवासी विनोद कुमार दिल्ली सचिवालय में तैनात हैैं। उनके बेटे अंजुल की आगरा के मधु रिसॉर्ट में शादी थी। अलीगढ़ के इगलास निवासी वधू पक्ष ने रिसॉर्ट बुक किया था। यहां पर चोरी होने के बाद पीडि़त ने रिसॉर्ट मालिक से शिकायत की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए कहा, लेकिन यहां पर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए थे। इसके बाद पीडि़त ने होटल मालिक गिर्राज बंसल, कर्मचारी राजेंद्र सुनार, सनी, सफाईकर्मी राहुल, संतरी राजपाल शर्मा, जितेंद्र और गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में बच्चा गैैंग का हाथ होने की आशंका है।

अग्रवन से भी पार किए 10 लाख
शादियां शुरू होने के बाद चोरी की वारदात बढ़ गई हैैं। टप्पेबाजी करके ये गैैंग माल लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैैं और पीडि़त अपना माल ढंूढ़ता रह जाता है। पांच दिन पहले वाटरवक्र्स स्थित अग्रवन से दुल्हन की मां के हाथ से 10 लाख रुपए के जेवर पार करके शातिर ले गए थे। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो इसमें बच्चों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी प्रकार से गैैंग ने व्यापारी के बेटे को कार के नीचे 10-10 के नोट बताकर गाड़ी से पैसों से भरा बैग पार कर दिया था। पुलिस चेकिंग के नाम पर टप्पेबाज गैैंग के सदस्यों ने बल्केश्वर के पास रास्ते से महिला से जेवर उतरवा लिए थे। पुलिस इन सभी मामलों में जांच कर रही हैै और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पुराने गैैंग का डाटा खंगाल रही पुलिस
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शादी समारोह में पुलिस नहीं घुस सकती। लोगों को अंजान लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। पूर्व में हुई वारदात में पुलिस ने जिन गैंग को जेल भेजा था, उनका डाटा खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि गैंग के सदस्य जमानत पर बाहर आए हैं तो कहां रह रहे हैं। कुछ वारदात में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। उन फोटो का पूर्व में जेल भेजे गए अपराधियों से मिलान किया जा रहा है।

अनजान लोगों से रहें सचेत
शादी में आने वाले अंजान लोगों और बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। गैंग की नजर बैग लिए लिफाफे लेने वाले व्यक्ति पर होती है। यह दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता या रिश्तेदार होते हैं। गैंग में शामिल बच्चे इन्हीं लोगों के आसपास घूमते हैं। कुछ ही देर में मौका पाकर बैग चोरी कर लेते हैं। ऐसे में गहने और रुपए से भरा बैग कहीं रखें नहीं।


ये सावधानी बरतें

- मैरिज होम में वेडिंग सेरेमनी से पहले उसके सीसीटीवी भी चेक कर लें।
- शादी में कोई संदिग्ध या अंजान व्यक्ति दिखे, तो सतर्क हो जाएं
- अपरिचित बच्चों की टोली नजर आए तो इग्नोर न करें।
- कोई अंजान बच्चा बैग या अन्य कीमती सामान के पास घूमता दिखे तो टोक दें।


"लोगों को अंजान लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। पूर्व में हुई वारदात में पुलिस ने जिन गैंग को जेल भेजा था, उनका डाटा खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि गैंग के सदस्य जमानत पर बाहर आए हैं तो कहां रह रहे हैं। कुछ वारदात में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। उन फोटो का पूर्व में जेल भेजे गए अपराधियों से मिलान किया जा रहा है."

सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी