आगरा( ब्यूरो)। बारिश का सीजन गुजर गया और सर्दिया आ गईं। बारिश में बह चुकी सड़कें अब तक नहीं बनी हैैं। सर्दियों में कोहरा भी आने वाला हैै। ऐसे में ये हादसों का कारण बन सकते हैैं। डिप्टी सीएम गुरुवार को शहर में हैैं और लोक निर्माण विभाग और एडीए अफसर पूरी तरह बेखौफ हैैं। उनकी लचर कार्यशैली से वायु विहार, पथौली रोड, बाईंपुर रोड, शमसाबाद रोड, ग्वालियर रोड, शाहगंज सहित कई क्षेत्रों के हजारों लोग परेशान हैं।

बाहरी रोड बनीं, लिंक रोड नहीं
आगरा में सभी जगह पर सड़कों की स्थिति खराब है। इन सड़कों के निर्माण के लिए विभागों द्वारा एलान भी कर दिए गए हैैं। लेकिन अब तक केवल बाहरी रोड ही बन सके हैैं। लिंक रोड अब भी बदहाल हैैं। यहां आए दिन लोग सड़कों पर चोटिल हो जाते हैैं। शिकायतों के बाद भी विभागीय अफसर रोड और गलियों का निर्माण नहीं करा रहे हैं। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से गुहार लगाई है। डिप्टी सीएम गुरुवार को आगरा आ रहे हैं और शुक्रवार दोपहर तक रहेंगे। सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

डिप्टी सीएम के रास्ते चमकाए
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार रात 9.15 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से आगरा पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे। शहर या फिर ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए तैयारी कर ली हैैं। कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। वीआईपी रोड की मरम्मत करा दी गई है। खराब स्ट्रीट लाइट को बदल दिया गया है। लेकिन आमजन के रास्ते अब भी खराब पड़े हुए हैैं। वहां पर न तो रोड बनी हुई हैैं और न ही स्ट्रीट लाइट लगी हुई है।

रोड बदहाल, लोग हो रहे चोटिल
जनपद में जगह-जगह रोड खराब पड़े हुए हैैं। यहां डेली लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैैं। वायु विहार, पथौली रोड निवासी अन्ना कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोड पर एक से तीन फीट तक गहरे गड्ढे हैं। आए दिन वाहन पलट जाते हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन एडीए या फिर लोक निर्माण विभाग ने अभी तक रोड का निर्माण नहीं किया है। नीरज बंसल ने बताया कि जलभराव होने से कई दो पहिया वाहन चालकों को चोट भी लग चुकी है। रोड का निर्माण नहीं किया गया है।


शिकायतों के निस्तारण पर नहीं ध्यान : संपूर्ण समाधान दिवस हो या फिर नगर निगम, एडीए, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित अन्य विभाग। संबंधित विभागीय अफसरों द्वारा शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है।

बीते एक साल से रास्ते खराब हैैं। यहां बारिश होने के बाद निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़कों में दो से तीन फीट के गड्ढे हैैं।
-जनार्दन, निवासी शाहगंज

दो साल पहले सड़क में पाइपलाइन डालने के लिए खोदा गया था। तब से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। सभी निवासियों को काफी परेशानी होती है।
-शिवम, निवासी नारायच