लीला देवी महाविद्यालय का कार्यकारी कुलपति ने किया निरीक्षण

बोलकर नकल कराने का वीडियो हुआ था वायरल

परीक्षा रिकार्ड किए जब्त, बनाई जाएगी जांच समिति

आगरा: मथुरा के बल्देव स्थित लीला देवी महाविद्यालय में बोल कर कराई जा रही नकल का वीडियो वायरल होने पर कार्यकारी कुलपति ने खुद केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा संबंधी रिकार्ड जब्त कर लिए गए हैं। मामले की जांच के लिए जांच समिति बनाई जाएगी, जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट भी होगा। आरोप की पुष्टि के बाद कालेज की संबद्धता समाप्त की जाएगी।

वायरल हुआ था वीडियो

गत 14 अगस्त की जूलॉजी की परीक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कालेज में बोल कर नकल कराई जा रही थी। यह वीडियो मथुरा के बल्देव स्थित श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय का बताया गया। इस केंद्र का निरीक्षण करने के लिए कार्यकारी कुलपति प्रो। आलोक राय बुधवार को पहुंचे, वहां उन्होंने हर कमरे की जांच की। सीसीटीवी की स्थिति देखी। पुराने रिकार्ड भी निकलवाए। परीक्षा संबंधी सभी रिकार्ड जब्त कर लिए। प्रो। राय ने बताया कि केंद्र कई मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था।

परीक्षा संबंधी सभी रिकार्ड जब्त कर लिए गए हैं। केंद्र कई मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था। केंद्र तक पहुंचने का रास्ता ही बहुत खराब था। वीडियो की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी। जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट भी होगा।

प्रो। आलोक राय, कार्यकारी कुलपति, डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी