- बीएएमएस प्रथम वर्ष के अधिकांश छात्र फेल, दो साल पीछे चल रहा सत्र

- कुलसचिव कार्यालय का गेट किया बंद, चीफ प्रॉक्टर की घोषणा पर नहीं माने छात्र

आगरा। आंबेडकर विवि से संबद्ध आयुर्वेदिक कॉलेजों के बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) के छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया। बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने विवि प्रशासन पर फेल करने के आरोप लगाए। मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कुलसचिव कार्यालय के बाहर, पालीवाल परिसर पर धरने पर बैठ गए। शाम को चीफ प्रॉक्टर डॉ। मनोज श्रीवास्तव की छात्रों से वार्ता विफल रही। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन न होने तक छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

आंबेडकर विवि परिक्षेत्र के आठ जिलों में 12 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। इन कॉलेजों में जुलाई में बीएएमएस प्रथम वर्ष और सप्लीमेंटरी परीक्षाएं हुई। 25 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष और सप्लीमेंटरी बैच के 90 फीसद छात्र फेल हैं। छह कॉलेजों का अधूरा परीक्षाफल घोषित हुआ है। इसे लेकर सांई मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़, प्रेम रघु मेडिकल कॉलेज, हाथरस, आरबी आयुर्वेदिक कॉलेज, आगरा, केवी आयुर्वेदिक कॉलेज, आगरा, एसआरएस आयुर्वेदिक कॉलेज आगरा, धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज आगरा, कलावती आयुर्वेदिक कॉलेज, कासगंज के छात्र सुबह विवि पहुंच गए। छात्रों को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने कुलसचिव कार्यालय का गेट बंद कर दिया। छात्र कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे, विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कई घंटे हंगामे के बाद शाम को चीफ प्रॉक्टर डॉ। मनोज श्रीवास्तव ने छात्रों से वार्ता की। छात्रों ने विवि प्रशासन पर मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए। पुनर्मूल्यांकन कराकर संशोधित परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि विवि ने हंगामा शांत करने के लिए घोषणा कर दी है, लेकिन पुनर्मूल्यांकन नहीं कराएंगे। सपा छात्र सभा के रवि यादव, एनएसयूआइ के गौरव शर्मा, कांगे्रस के अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

विवि के अधिकारी नहीं आए

छात्र सुबह विवि पहुंच गए। कुलपति डॉ। अरविंद दीक्षित, कुलसचिव केएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार नहीं आए। इसे लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।