आगरा. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव में अराजकता फैलाने वालों को पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि संघबंधित व्यक्ति के बारे मेें पूरी जानकारी जुटाए बगैर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती है। ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसको लेकर आलाधिकारियों ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को ही पाबंद करने के लिए कहा, साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई होनी चाहिए।

बिना जानकारी जुटाए किए पाबंद
पुलिस ने सिकंदरा क्षेत्र के ऐसे दर्जनों लोगों को पाबंद किया है, जो सीनियर सिटीजन हैं, वहीं कुछ बीमारी के चलते निष्क्रिय हैं। उनका कहीं भी किसी से विवाद भी नहीं रहा, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से परेशान पीडि़त परिवारों ने आलाधिकारियों से मिलकर इलाका पुलिस की कंप्लेन करने का मन बनाया है जो वर्षों से एक ही इलाके मेें तैनात हैं।

पीडि़त लगा रहे थाने के चक्कर
इलाका पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को पाबंद किया गया है, जो बेकसूर हैं, इनका किसी भी विवाद से कभी भी कोई लेना-देना नहीं रहा है। ऐसे में पीडि़त थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।

35 हजार को करना है पाबंद
चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी और असलाह लेकर जाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने चुनाव में 35 हजार लोगों को पाबंद करने की लिस्ट तैयार की है। सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर पुलिस पर प्रेशर बना है कि अधिक से अधिक लोगों को लिस्ट में शामिल किया जाए।

जिले में अब तक किए 31184 पाबंद
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार अब तक जिले में 31184 लोग पाबंद किए जा चुके हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इनको दस हजार से लेकर पांच लाख रुपये की धनराशि से पाबंद किया गया है। पाबंद किए गए लोगों के घरों पर पुलिस ने दस्तक दी है। उन्हें नोटिस थमाए गए हैं। उन्हें बताया गया है कि चुनाव में व्यवधान डालने पर मुकदमा दर्ज होगा। मुचलका धनराशि की भी वसूली की जाएगी।

इलेक्शन को लेकर अब तक की कार्रवाई
-अब तक हथियार जमा हुए
17786
-गुंडा एक्ट की कार्रवाई, मुकदमे
194
-अलग-अलग इलाके से वारंटी गिरफ्तार
348
-कोर्ट में समर्पण करने वाले वारंटी
126
-अवैध हथियार पकड़े गए
155
-पुलिस ने कि ए कारतूस बरामद
258


बाबरपुर में परिवार के साथ पिछले कई दशकों से हैं, लेकिन कभी भी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ, इसके बाद भी पुलिस ने पाबंद की कार्रवाई की है, उनको सार्वजनिक करना चाहिए कि आखिर क्यों उनको शांतिभंग की लिस्ट में शामिल किया है। परिवार में पुलिस के इस व्यवहार को लेकर खासी नाराजगी है।
-राजू सिंह, सीनियर सिटीजन


पिछले काफी समय से बीमारी से ग्रस्त हूं, मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ, इसके बाद भी पुलिस ने पाबंद किया है। आसपास के लोगों से भी कोई पूछताछ नहीं की गई है, ऐसे में बीट के सिपाही के खिलाफ मंगलवार को शिकायत करने जा रहे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो गलत रिपोर्ट तैयार कर लोगों को बिना किसी कारण पाबंद कर रहे हैं। पप्पे सिंह, सीनियर सिटीजन

वर्जन
विधान सभा चुनाव को देखते हुए अब तक जिले में 31184 लोग पाबंद किए जा चुके हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान कोई गलत कार्रवाई की कंप्लेन करता है तो उसे संज्ञान लिया जाएगा।
सुधीर कुमार सिंह ,एसएसपी