आगरा। डग्गेमार वाहन तय संख्या से कई गुना अधिक सवारी बैठाते हैं। वाहन का नंबर नहीं नजर आए इसके लिए नंबर प्लेट को आधी-अधूरी तोड़ देते हैं या फिर नंबर प्लेट को ढक देते हैं। जिससे कोई हादसा होने पर इन वाहनों का नंबर ट्रेस नहीं हो पाता और ये आसानी से भाग जाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस रहती है गायब
आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक दर्जन फ्लाईओवर का निर्माण किया जा चुका है। हाल ही में एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने हाईवे पर कई जगह कट बंद कर दिए। इससे वाहन रॉन्ग वे होकर गुजरते हैं। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से उनपर एक्शन नहीं हो पाता।

दुर्घटना के बाद नहीं होती पहचान
शुक्रवार को सिकंदरा थाने के ठीक सामने ट्रक चालक ने दिल्ली नंबर की कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कार में बैठी सवारियां सुरक्षित रहीं। हादसे के बाद ट्रक चालक हाईवे पर तेज स्पीड के साथ भाग निकला। ट्रक के नंबर भी प्रॉपर नहीं दिखाई दिए। कार चालक महिला ने थाने में मामले की कंप्लेन की। लेकिन वाहन की पहचान नहीं होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

साइनेज भी हैं गायब
हाईवे पर कहीं भी साइनेज नहीं है। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी होती है। उन्हें स्पीड कंट्रोल की जानकारी नहीं हो पाती। इसके चलते आए दिन गंभीर हादसे सामने आते हैं।

हाईवे पर हुए हादसे

14 जनवरी 2022: वाहनों के टकराने से बस चालक की मौके पर मौत। घने कोहरे से हुआ हादसा

4 अप्रैल 2022: एग्जाम देने जा रहे दसवीं के छात्र की वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत।

6 अप्रैल 2022: हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दुर्घटना में माता-पिता समेत मासूम की मौत।

7 मई 2022: आगरा-मथुरा बॉर्डर पर अज्ञात वाहन से टकराने पर सात की मौत, दो घायल।


इन बातों पर करें फोकस

- टू-व्हीलर ड्राइव करते समय सवारी हेलमेट का प्रयोग करें।
- फोर व्हीलर ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
- शहर की सीमा में हाईवे पर वाहन धीमी गति से चलाएं।
- कोहरे में वाहन नहीं चलाएं, सड़क पर साइड में वाहन खड़ा करने पर पार्किंग लाइट जलाएं।
- घुमावदार मोड़ पर वाहन की गति धीमी होनी चाहिए।
- यातायात नियमों का पालन करें।


नेशनल हाईवे पर कुछ स्थानों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया है। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से चालान कर जुर्माना भी वसूल किया जाता है। ऐसे में ऑनलाइन चालान भी किए जाते हैं।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर