आगरा (ब्यूरो)। नेशनल हाईवे पर फर्राटा दौड़ रहे शातिर लुटेरों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। वाहनों और यात्रियों से लूटपाट करने वाले गैंगों पर नकेल कसने को बनी प्लानिंग ध्वस्त हो गई। यहां सक्रिय दर्जन भर से अधिक शातिर गैंग पहले पुलिस की लोकेशन लेने के बाद वारदात को अंजाम देकर बेखौफ निकल जाते हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस मौेका मुआयना करती रह जाती है।

गैंग के लिए आगरा-मथुरा हाईवे सेफ
आगरा के पड़ोसी राज्य राजस्थान, एमपी और हरियाणा के अलावा आसपास के दूसरे जिलों के गिरोहों लिए भी आगरा-मथुरा हाईवे सेफ बन गया है। कुछ गैंग यात्रियों को अपनी गाडिय़ों में बैठाकर लूट रहे तो कुछ गैंग, यात्रियों व माल वाहक वाहनों के चालक परिचालकों को अगवा करके निशाना बनाने में जुटे हैं। वारदातों पर अंकुश के लिए बनाई गई पुलिस की प्लानिंग को लुटेरों ने ध्वस्त कर दिया है।

हाइवे के ढाबों से टूरिस्ट पर नजर
हाइवे पर सक्रिय रहने वाला गैंग रोड किनारे बनी दुकानों और ढाबों पर सक्रिय रहते हैं। पूर्व में लूट और छिनैती की घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कई बार रोड से निकलने वाले टूरिस्ट पर शातिर गैंग की नजर रहती है, ऐसे में ढाबों और दुकानों पर रुकने वाले टूरिस्ट पर नकदी और जेवर देखकर उनको फॉलो करना शुरू कर देते हैं। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में ऐसे बदमाश जो जमानत पर रिहा हैं, वह फिर से खाली स्थानों पर वारदात की फिराक में हैं।

पुलिस के पास कोई ठोस प्लानिंग नहीं
पुलिस से दो कदम आगे रहने वाले लुटेरों को हाइवे से दूसरे राज्यों को जोडऩे वाले एक-एक संपर्क मार्ग की पूरी जानकारी है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि लूट को अंजाम देने से पहले ही लुटेरे, पुलिस की हर लोकेशन पता कर लेते हैं। लोकेशन लेने के बाद गैंग उन्हीं रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां से वह वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाएं। हाईवे सुरक्षा के लिए की गई पुलिस प्लानिंग में लुटेरे हर बार सेंध लगाने में कामयाब हो रहे हैं। घटना के बाद पुलिस बार्डर को सील करने की कार्रवाई करती है।

तत्कालीन अधिकारियों ने की थी प्लानिंग
-सादा कपड़ों में दो पुलिस उपाधीक्षक करेंगे रात को गश्त
-प्रमुख प्वाइंट पर तैनात होंगे दो की जगह चार सिपाही
-आगरा-मथुरा बार्डर पर दोनों जनपदों की फोर्स करेंगी चेकिंग
-बॉर्डर के अलावा आगरा-मथुरा के हाईवे पर पुलिस एक साथ करेगी वाहनों की चेकिंग
-हाईवे से जुड़े ऐसे सभी प्रमुख मार्ग जो सीधे दूसरे जिलों को जाते हैं, वहां होगी प्रभावी चेकिंग
-मेवात के गैंग की गतिविधियों पर नजर रखने को लिया जाएगा, दूसरे जिलों की पुलिस का सहयोग
-मथुरा और आगरा हाईवे की पुलिस हाईवे के अलावा संपर्क मार्गो पर रात को करेगी चेकिंग


वर्ष 2020 में हाईवे पर लूुट की वारदातें
25

हाईवे पर वर्ष 2021 में लूट की वारदातें
3 नवंबर वर्ष 2021
-हाईवे पर कार में बैठाकर मजदूर से 50 हजार और मोबाइल लूटा, छलेसर चौकी पर कंप्लेन
10 अगस्त वर्ष 2021
हाईवे पर सवारियों से लूट करने वाला गैंग पकड़ा, पांच बदमाशों से 19 मोबाइल बरामद
24 अगस्त वर्ष 2021
आगरा- दिल्ली हाईवे पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप का कैश लूटा, 11 लाख रुपए की थी रकम
12 अक्टूबर वर्ष 2021
-खंदौली में ट्रक लूटकर चालक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
15 अक्टूबर वर्ष 2021
-फतेहाबाद में व्यापारी से लूट की वारदात, पुलिस ने 23 नवंबर को किया खुलासा


पूर्व में सक्रिय रह चुके बड़े गैंग पर नजर

-सल्ली पुत्र बदन मेव निवासी गुराकसर थाना हथीन जिला नूंह मेवात, हरियाणा

-साहुन पुत्र रहमान निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़, मथुरा।

-आशु पुत्र शेर मोहम्मद निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़, मथुरा

-अलीगढ़ के खुर्जा का दीपक गैंग, इसमें मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के गांव जमलापुर, पौरी और चुरमुरा के शातिर शामिल हैं।

-जनपद फिरोजाबाद का मुकेश उर्फ बालो उर्फ बालमुकुंद का गैंग। इसमें शामिल हैं हीरा, शाकिर उर्फ डॉन।

-रामाबाई अंबेडकर नगर के भोगीपुरा का जावेद गैंग।

-राजस्थान के तिरवाड़ा का अलीम गैंग।

-मेवात के शौकत का गैंग।
-मेवात के ही गांव खलूका के अंबू का गैंग।

-गांव अलीमेव का सकरुल्ला।

-मेवात के ही गांव रीठट के जकरी का गैंग, गैंग के थाना शेरगढ़ के गांव विशम्भरा के शेरखां से ताल्लुक।