- ऑडियो वायरल करने में फंस सकती है गर्दन

फीरोजाबाद: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वेश चौधरी पर निलंबन के बाद बड़ी कार्रवाई भी संभव है। सोमवार को उसने पुलिस कार्यालय के लेखा विभाग में तैनात बाबू शिवेंद्र सिंह चौहान से बदसलूकी की थी। साथ ही सेलरी स्लिप और फॉर्म संख्या 16 न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। इसके बाद मामला एसपी ग्रामीण संजय कुमार यादव के पास पहुंचा तो बताते हैं।

वहां भी सर्वेश ने हंगामा करते हुए लिपिक से अभद्रता कर दी। सिपाही को एसपी पीयूष श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया गया। बाबू की शिकायत पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। उसके बाद निलंबित सिपाही ने लेखा लिपिक पर सुविधा शुल्क मांगने और एएसपी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए अपना एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे पूरे महकमे में खलबली मच गई। इसे पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और अनुशासनहीनता के साथ विभाग की छवि बदनाम की साजिश करार दिया है। ऐसे में जांच के बाद आरोपी सिपाही पर बड़ी कार्रवाई तय है। इस संबंध में एएसपी देहात संजय यादव ने बताया कि आरोपी सिपाही अनुशासनहीनता का आदी है और कई दफा हंगामे कर चुका है। सोमवार को भी वह सिपाही बिना वर्दी कार्यालय गया था, जिस पर बाबू ने पहले वर्दी पहनकर आने की बात कही। इस पर उसने बाबू से अभद्रता कर दी। वह मेरे पास आया तो मुझसे भी अभद्रता करने लगा। सिपाही ने रविवार को प्रतिसार निरीक्षक के साथ भी अभद्रता की थी। निलंबन के बाद उसके रिकार्ड की जांच की जा रही है। अब अपने बचाव में सिपाही द्वारा बेवजह अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।