आगरा: मार्बल की दुकान के बाहर बैठीं महिला व्यवसायी पर गुरुवार को बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। पहले उनकी गर्दन पकड़ने की कोशिश की, फिर पिस्टल तान दी। किसी तरह उन्होंने हमलावरों से जान बचाई। राहगीरों के बीच में आ जाने पर युवक पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। महिला व्यवसायी ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सदर के राजपुर चुंगी निवासी गीता शुक्ला अपने पिता डॉ। आरडी शुक्ला के साथ रहती हैं। शमसाबाद रोड पर पन्ना पैलेस के पास गीता की शिवा मार्बल के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम 4.30 बजे वे एक्टिवा से दुकान पर पहुंची थीं। तभी दो युवक वहां आ गए। युवकों ने हेलमेट लगा रखे थे। बाइक से उतर कर एक युवक उनकी तरफ आया। उसने आते ही गर्दन पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद पिस्टल निकालकर तान दी। किसी तरह वे उससे बचकर भागीं। पैर फिसलने पर वे गिर पड़ीं तो हमलावर उनकी ओर झपटा। मगर, तब तक राहगीर बीच में आ गए। उन्हें देखकर आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल ने बताया कि गीता शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने रंजिश से इन्कार किया है। इसके बाद भी उनके ऊपर हमला क्यों और किसने किया? यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।