आगरा( ब्यूरो) डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी 86वें दीक्षा समारोह में काले रंग के कपड़े पहनकर आए तो एंट्री नहीं मिलेगी। काला मॉस्क लगाकर भी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। यूनीवर्सिटी के दीक्षा समारोह की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। उपाधिधारकों के उत्तरीय से लेकर किस द्वार से एंट्री होगी, यह तय कर दिया गया है। समारोह में 45 पीएचडी उपाधिधारकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। अंबेडकर यूनीवर्सिटी का दीक्षा समारोह 21 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।

पदकधारकों की सूची अपलोड

पदकधारकों की सूची यूनीवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। पदकधारकों को अपनी उपस्थिति संबंधी सूचना 17 दिसंबर को सहायक कुलसचिव (प्रशासन) को देनी है। पदकधारक अपने साथ किसी एक अभिभावक को ला सकते हैं। आने वाले अभिभावकों को अपने साथ आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र लाना होगा। डीलिट व पीएचडी उपाधि धारकों को समारोह में भाग लेने के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। 18 व 19 दिसंबर को प्रशासन विभाग, 20 को सेठ पदमचंद जैन संस्थान से अनुमति व उपाधि पत्र मिलेंगे।

150 रुपए करने होंगे जमा

उपाधि धारकों को उत्तरीय प्राप्त करने के लिए 150 रुपए जमा कराने होंगे। उत्तरीय वापस करने पर 100 रुपए वापस मिल जाएंगे। उत्तरीय प्राप्त करने को 18 व 19 दिसंबर को सहायक कुलसचिव (प्रशासन) व 20 दिसंबर को सेठ पदमचंद जैन संस्थान में प्रपत्र जमा करना होगा।

ऐसे होगी एंट्री

-अतिथि, विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य, मीडियाकर्मी, शिक्षक व कर्मचारी जेपी सभागार के गेट नंबर दो से।

-डीलिट, पीएचडी उपाधि व पदकधारक गेट नंबर सात से।

सुबह 9 बजे होगी एंट्री

सभी पदकधारकों व उपाधि धारकों को 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे स्थान ग्रहण करेंगे। छात्र सफेद धोती-कुर्ता व छात्राएं लाल रंग के बार्डर की सफेद साड़ी व लाल ब्लाउज में आएंगी। मास्क अनिवार्य होगा। काले रंग का परिधान या मास्क नहीं पहना जाएगा। 19 दिसंबर को रिहर्सल होगा।