-आज होगा आपरेशन, जन्म के सात दिन बाद हुआ संक्रमित

आगरा: एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती 14 दिन के मासूम में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) की पुष्टि हुई है। यहां सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं, एसएन में रविवार को चार नए मरीज भर्ती हुए। तीन के ऑपरेशन किए गए।

कम वजन का है मासूम

हाथरस निवासी दंपती ने 14 दिन के बालक को गाल पर काला छाला होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से एसएन रेफर कर दिया। ईएनटी सर्जन डॉ। अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि जन्म के समय बच्चा 1.50 किलोग्राम का था, कम वजन के बच्चों में ब्लैक फंगस का खतरा रहता है। उसके नाक और साइनस में ब्लैक फंगस फैल चुका है, इससे गाल पर काला छाला है। ऑपरेशन कर ब्लैक फंगस को निकाला जाएगा, बायोप्सी कराई जाएगी।

नहीं हुआ कोरोना

14 दिन का यह पहला केस है, बच्चे के माता पिता में से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। बच्चा भी संक्रमित नहीं है। जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें ब्लैक फंगस का खतरा रहता है। उधर, एसएन में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया। दूरबीन विधि से नाक के रास्ते साइनस से ब्लैक फंगस निकाला गया। चार नए मरीज भर्ती हुए हैं। ब्लैक फंगस के 60 मरीज भर्ती हैं। 33 मरीजों के आपरेशन हो चुके हैं।