आगरा (ब्यूरो)। नवरात्र शुुरूहोते ही बाजार में कस्टमर्स का फुटफॉल बढऩा शुरू हो गया था। इस वक्त बाजार में कपड़े खरीदने के लिए लोग आ रहे हैैं। कपड़ा व्यापारी दिनेश मयामी बताते हैं कि बाजार इस सीजन अच्छा चल रहा है। दिवाली के साथ-साथ अभी से सहालग की शॉपिंग होना शुरूहो गई है। महिलाएं बाजार में शॉपिंग के लिए आने लगी हैैं। इस वक्त बाजार में एथनिक वियर और लेडीज वियर की डिमांड बढ़ी है। इस वक्त बाजार में डिजायनर साड़ी, डिजायनर सूट, लहंगा-चोली आदि को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैैं।

विंटर वियर भी खरीद रहे लोग
दिवाली सीजन में बाजार को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक आई है। बच्चूमल के अनूप सुराना बताते हैैं कि फेस्टिव सीजन में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते बाजार पहले की तरह नहीं है। लेकिन बीते साल के मुकाबले बाजार में इस बार तेजी है। दिवाली के लिए लोग आउटफिट्स खरीद रहे हैैं। एथनिक वियर के साथ-साथ कैजुअल और विंटर वियर को भी कस्टमर्स खरीद रहे हैैं।

कोरोना से रख रहे सुरक्षा
दिवाली सीजन में कस्टमर्स अच्छी मात्रा में बाजार में आ रहे हैैं। ऐसे में बाजार में व्यापारी कोरोना से सुरक्षा का भी ख्याल रख रहे हैैं। ताकि बाजार में आई ये खुशी लंबे समय तक रहे। बाजार में कपड़ा शोरूमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। कस्टमर्स के आने पर हाथों को सेनेटाइज करना, मास्क के साथ ही एंट्री करना जैसे प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है। इसके साथ ही डेली शोरूमों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।

"दिवाली सीजन में बाजार अच्छा है। कस्टमर्स दिवाली के साथ-साथ शादी के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैैं। मार्केट में दिवाली के लिए एथनिक वियर की ज्यादा डिमांड है."
-दिनेश मयामी, बाबा फैमिली प्लाजा

"इस बार दिवाली सीजन अच्छा है। बाजार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते साल की तुलना में बाजार में तेजी है। दिवाली के लिए लोग एथनिक वियर की ज्यादा डिमांड है."
-अनूप सुराना, बच्चूमल