AGRA (31 March): कोल्हापुर के स्क्रैप कारोबारी के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है। शातिर बदमाशों ने स्क्रैप खरीदने के बहाने पहले दिल्ली बुला लिया। यहां कोसी ले गए और वहां उसे लूट कर ट्रेन में बिठा दिया।

बिजनेस के बहाने दिल्ली बुलाया

मनोज कुमार राजमल जैन निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र स्क्रैप कारोबारी हैं। उनसे बदमाशों ने व्यापारी बनकर संपर्क किया। उन्हें माल खरीदवाने दिल्ली बुलाया। 25 मार्च को कारोबारी कोल्हापुर से ट्रेन में बैठकर 27 मार्च की सुबह दिल्ली पहुंचे। निजामुद्दीन में वह एक होटल में रुके। 28 मार्च को शातिर बदमाशों ने कारोबारी से संपर्क किया। वह उसे माल दिखाने के बहाने साथ में कोसीकलां ले गए। बदमाशों ने कारोबारी को बंधक बना लिया। कारोबारी ने अपने को फंसते देख घर फोन किया। उसने कहा कि मेरा लौटना मुश्किल है। फिर परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ। उधर, परिवार ने पुलिस में इस मामले की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक कोल्हापुर पुलिस ने आगरा एसटीएफ से संपर्क किया। एसटीएफ व नोयडा पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी हुई थी। इधर बदमाश कारोबारी को लूटने में लगे हुए थे। कारोबारी के पास लाखों रुपया था, जो बदमाशों ने ले लिया। उसका मोबाइल भी ले लिया। बदमाश इस फिराक में कि उसकी फिरौती मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बदमाशों ने हवाला से रकम मंगाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। बदमाशों को जब लगा कि अब कारोबारी से कुछ वसूल नहीं कर सकते तो उन्होने उसे कोल्हापुर का टिकट दिलाकर दादर अमृतसर ट्रेन में बैठा दिया। इटारसी रेलवे स्टेशन पर कारोबारी ने एक आदमी की मदद ली। उसने अपने परिवार के पास फोन किया और बताया कि वह इटारसी आ गया है। इसी के बाद पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने सारी ट्रेन को खंगाल डाला। कॉल पर आए नंबर पर संपर्क किया तो युवक ने बताया वह तो उससे कॉल करने को मांगा था। पुलिस ट्रेन के हर डिब्बे की तलाशी कर रही थी। ट्रेन जैसे ही मनमाड स्टेशन पर पहुंची वैसे ही पुलिस पीछे की तरफ पहुंची यहां पर कारोबारी पुलिस को मिल गया। जीआरपी ने मनमांड़ पर उसे ट्रेस कर उसके परिजनों को सूचना दी।