-आबकारी पुलिसकर्मियों ने गांव में जगह-जगह किए पोस्टर चस्पा

-मुनादी के साथ लाउड स्पीकर से मिलावटी शराब के बारे में दी जानकारी

आगरा। मिलावटी शराब के सेवन से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की ओर से शहर और देहात में लोगों को अवेयर करने का कार्य किया जा रहा है।

आबकारी विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

मिलावटी शराब के बाद डीएम प्रभु। एन सिंह, जैनेन्द्र उपाध्याय, उपआबकारी आयुक्त के दिशा निर्देश पर जिले में लोगों को अवेयर करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर एसएस चौहान द्वारा फतेहपुर सीकरी में एक मुकदमा दर्ज कराया गया।

लोगों को किया अवेयर

आबकारी इंस्पेक्टर एसएस चौहान के नेतृत्व में मलपुरा और फतेहपुर सीकरी में वाहन में लगे लाउडस्पीकर से लोगों को अवेयर किया गया। जिसमें मिलावटी शराब के घातक परिणाम बताए गए। ऐसे में अलग-अलग कई स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए। जिसमे सरकारी ठेके से ही शराब खरीदकर पीने के लिए जागरुक किया गया। चौहान ने बताया कि आलाधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है।