किरावली: अभुआपुरा में सोमवार को पकड़ी गई नकली खाद फैक्ट्री मामले में बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कीटनाशक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए तीन आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

खाद बनाने की नकली फैक्ट्री पर मारा था छापा

विगत सोमवार को अछनेरा पुलिस और जिला कृषि अधिकारी ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत अभुआपुरा में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा था। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक दलवीर सिंह उर्फ नटुआ के पुत्र रोहित चौधरी, कर्मचारी विवेक बालियान और सुनील कुमार को पकड़ा गया था। जबकि संचालक दलवीर सिंह और उसका दूसरा पुत्र मनीष चौधरी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मौके से 50 लाख रुपये से अधिक की नकली खाद और एक ट्रक जब्त किया था। डीएम ने मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये। वहीं, मामले में बुधवार को थाना अछनेरा में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 29 कीटनाशक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त दलवीर और मनीष की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।