इतने स्टूडेंट्स हुए एपियर
सीबीएसई के इंटरमीडिएट एग्जाम में इस बार करीब 12000 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। सिटी का ओवरऑल रिजल्ट करीब 90 परसेंट रहा। जबकि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, डीपीएस, सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सुमित राहुल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल सहित कई कॉलेजेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।


सुबह ही पहुंच गए कॉलेजेज
सीबीएसई का इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंडे मॉर्निंग साढ़े दस बजे डिक्लेयर किया गया। रिजल्ट के डिक्लेयरशन के साथ ही स्टूडेंट्स अपने-अपने कॉलेजेज पहुंचने लगे थे। सब कॉलेज में अपनी रैंक जानने को आतुर थे। जैसे ही स्कूल एडमिनिस्ट्रेशनने उनके स्कूल टॉपर होने की घोषणा की, तो मानों उन्हें उम्मीदों का जहां मिल गया हो। कई स्कूल्स में स्टूडेंट्स ने बायो, मैथ्स, इंग्लिस और फिजिकल एजूकेशन में शत-प्रतिशत अंक मिले। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन भी स्टूडेंट्स की सफलता को बयां करते हुए नहीं थक रहे थे।

साइट्स रहीं बिजी

हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट्स की साइट्स बिजी हो गईं। सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक साइट्स पर लोड अधिक हो गया। इसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। साइबर पर भी स्टूडेंट्स की भीड़ देखने को मिल रही थी। हालांकि, यहां रिजल्ट्स की जानकारी नहीं होने पर ये लोग सीधे कॉलेजेज पहुंचे।

कंप्यूटर गेम्स में इंट्रेस्ट रखने वाले अमिताभ सिन्हा साइंस स्ट्रीम के साथ ही सिटी में ओवरऑल टॉपर रहे हैं। आगरा पब्लिक स्कूल से स्टडी करने वाले अमिताभ ने 96.8 परसेंट माक्र्स हासिल कर टॉप किया है। उनके फादर अजीत कुमार सिन्हा बिहार में एचडीएफसी में रीजनल ट्रेनिंग मैनेजर हैं और मदर रेखा सिन्हा हाउसवाइफ हैं। अमिताभ शुरू से ही क्वालिटी स्टडी में बिलीव रखते हैं। इसलिए उन्होंने कभी भी टाइम फिक्स करके स्टडी नहीं की है। अमिताभ को  फिजिक्स में 95, कैमिस्ट्री में 99, मैथ्स में 98, फिजिकल एजूकेशन में 97 और इंग्लिश में 95 माक्र्स मिले हैं। उनका सलेक्शन आईआईटी में भी हो गया है।
- अमिताभ सिन्हा, सिटी टॉपर

सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के विभोर अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में सिटी में सेकेंड पोजीशन हासिल की है। उनके फादर योगेश बाबू अग्रवाल एडवोकेट हैं और मदर माधवी अग्रवाल हाउस वाइफ है। उनको क्लास ट्वेल्थ में 96.2 परसेंट माक्र्स मिले हैं। विभोर ने बताया कि वह आईआईटी में सिलेक्ट हो चुके हैं। सोसाइटी से करप्शन मिटाने के लिए वह आईएएस बनना चाहते हैं। ताकि देश की सेवा भी कर सकें। हार्ड वर्क को ज्यादा तवज्जो देने वाले विभोर अपने जूनियर्स को मैसेज देते हुए कहते हैं कि  हार्ड वर्क और प्रॉपर गाइडेंस के जरिए अच्छे माक्र्स गेन किए जा सकते हैं।
- विभोर अग्रवाल, सेंट एंड्रूज सीनियर सेंकड्री स्कूल, सिटी सेकंड टॉपर

कॉमर्स टॉपर्स
रूटीन और सेल्फ स्टडी में बिलीव रखने वाली डीपीएस की ईरा मल्होत्रा ने कॉमर्स में सिटी का नाम रोशन किया है। अपने फादर राजेश मल्होत्रा की तरह ही वह सीए बनना चाहती हैं। उनकी मदर सीमा मल्होत्रा हाउस वाइफ हैं। ईरा का कहना है कि बोर्ड एग्जाम के टाइम वह सिर्फ तीन से चार घंटे की क्वालिटी स्टडी करती थीं। मैथ्स और एकाउंट में इंटरेस्ट रखने वाली ईरा का कहना है कि अगर सोसाइटी के बेटरमेंट के लिए उनको पॉलिटिक्स में जाने का मौका मिला तो वह जरूर जाएंगी। उनको क्लास ट्वेल्थ में 95.2 परसेंट माक्र्स मिले हैं।
- ईरा मल्होत्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कॉमर्स टॉपर


95.2 परसेंट के साथ डीपीएस की रिंकी बंसल भी कॉमर्स स्ट्रीम में सिटी में फस्र्ट पोजीशन पर हैं। उनके फादर मनोज बंसल बिजनेसमैन और मदर सुषमा बंसल हाउस वाइफ हैं। उनको क्लास टेंथ में 8.8 सीजीपीए मिला था। वह रेग्युलर स्टडी और फुल कंसीडरेशन से होने वाली स्टडी पर बिलीव करती हैं। म्यूजिक सुनना और स्वीमिंग का उन्हें शौक है। रिंकी भी अपना फ्यूचर एक सीए के तौर पर बनाना चाहती हैं।
- रिंकी बंसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामर्स टॉपर

सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल के राशुल सिंघल ने कॉमर्स स्ट्रीम में सिटी में अपनी सेकेंड पोजीशन बनाई है। उनके फादर महेंद्र सिंघल खुद एक एकाउंटेंट हैं। राशुल ने बताया कि एग्जाम टाइम में मदर सुनीता सिंघल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। राशुल ने बताया कि एग्जाम टाइम में उन्होंने 10 से 12 घंटे डेली स्टडी करके यह मॉक्र्स गेन किए हैं। प्रैक्टिस के लिए वह कोचिंग को बेटर ऑप्शन मानते हैं। उनको क्लास ट्वेल्थ में 94.8 परसेंट माक्र्स मिले हैं। वह अपना कॅरियर एक सीए के तौर पर बनाना चाहते हैं।
- राशुल सिंघल, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कामर्स सिटी सेकंड टॉपर

Report By: Aparna Sharma Aacharya