-एसपी सिटी बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

-पूर्व एसपी सिटी द्वारा लगवाए गए थे प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी

आगरा। क्राइम कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। तत्कालीन एसपी सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी अधिकतर खराब हैं, या फिर चोरी हो गए हैं। नवागत एसपी सिटी ने इस संबंध में बाजार कमेटी के पदाधिकारियों से मीटिंग कर इस सब्जेक्ट पर चर्चा करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2017 में एसपी सिटी रहे कुंवर अनुपम सिंह की पहल पर शहर के मुख्य बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कैमरे लगवाए गए थे। बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में साठ से अधिक कैमरे लगाए गए।

देख-रेख के अभाव में हुए खराब

पूर्व एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह द्वारा नवंबर वर्ष 2017 में 60 से अधिक कैमरे मुख्य बाजारों में लगा गए थे। वर्तमान में अधिकतर कैमरे देखरेख के अभाव में खराब पड़े हैं। उक्त कैमरों से कई बार सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले असमाजिक तत्वों, चोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित किया जा चुका है।

खराब पड़े सीसीटीवी बने मुसीबत

शहर के प्रमुख स्थान एमजी रोड और मुख्य बाजारों में लगे सीसीटीवी खस्ता हाल में हैं। देहली गेट, घटिया, हाथी घाट, दरेसी-2, कोतवाली, किनारी बाजार, फुलट्टी, पालीवाल पार्क, न्यू आगरा मार्केट, सेंट जोंस बाजार, राजामंडी में अधिकतर कैमरे खराब हैं। इससे इन क्षेत्रों में होने वाली आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस सिर्फ पूछताछ करती रह जाती है। अगर सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाए तो उन्हें चिह्नित करने में आसानी हो जाती है। खराब पड़े सीसीटीवी पुलिस के लिए मुसीबत बन गए हैं।

कमेटी करेगी अब कैमरों की देखरेख

नवागत एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों व प्रमुख बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार करेंगे। जल्द ही उक्त स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही जहां आवश्यकता होगी वहां व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

शहर की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्य बाजारों में लगे सीसीटीवी को पहले की तरह दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही जहां कैमरों की जरूरत होगी, वहां लगाए जाएंगे।

रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी