MATHURA (4 Jan.): जिला महिला अस्पताल की साफ-सफाई नहीं कराई जा रही थी। चौतरफा गंदगी फैली थी। वार्डो में चूहे उछल-कूद कर रहे थे। रोगियों की खान-पान की सामग्री को खाने के साथ-साथ रात को चूहे उन्हें चैन की नींद नहीं लेने दे रहे हैं। रिकार्ड अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। सीडीओ मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण में कुछ ऐसे ही हालत मिले थे।

अस्पताल में गंदगी देखकर सीडीओ हैरान रह गए। संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और पूछा कि क्या तुम भी अपने घर में ऐसे ही रहते हो? हालांकि कुछ वार्डो की सफाई कुछ हद तक ठीक थी। ओपीडी से दवा वितरण का कार्य ठीक किया जा रहा था। पैथोलॉजी की स्थिति ठीक मिली। अस्पताल का रिकार्ड अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। वार्डो में बड़े-बड़े चूहे देखकर सीडीओ से रहा नहीं गया और पूछ लिया कि चूहों को नियंत्रण करने के लिए अब तक क्या उपाय किए गए हैं? इस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बोलती बंद गई। रोगियों ने सीडीओ ने बताया कि चूहे खान-पानी की सामग्री को खा रहे हैं। रात में सोने तक नहीं दे रहे हैं। ऊपर चढ़ रहे हैं। इससे रोगी भयभीत हो जाते हैं। सीडीओ ने बताया कि भर्ती रोगियों को मिल रही सुविधाओं और खाना मिलने के समय की जानकारी की। उसकी गुणवत्ता को लेकर रोगियों से पूछताछ की। सीडीओ ने बताया कि सीएमएस को नियमित सफाई कराने के साथ-साथ चूहों पर नियंत्रण करने के लिए कहा गया है। इसके लिए सीएमएस को एक सप्ताह का समय दिया है।